भारत
इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. डरे पति ने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई है.
मध्य प्रदेश का इंदौर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है और अब जब उसे इस बात का पता चल गया है तो वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. डरा-सहमा पीड़ित पति प्रेम नारायण डीसीपी कार्यालय पहुंचा और रोते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई, "मेरी जान बचा लो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा."
जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के हटा के रहने वाले प्रेम नारायण ने करीब दो साल पहले इंदौर की रहने वाली मानसी से प्रेम-विवाह किया था. बताया गया कि प्रेम एयरपोर्ट में नौकरी करता है. प्रेम ने अपनी पत्नी मानसी को एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए कोचिंग में दाखिला दिलाया. कोचिंग के दौरान बस में आने-जाने के समय मानसी की मुलाकात दीपक हरियाले नामक युवक से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता होटल तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-रोडवेज बस या गाड़ी कौन से वाहन से गाजीपुर पहुंची सोनम? ड्राइवर और चश्मदीद की कहानी के बीच उलझी पुलिस
जब प्रेम नारायण को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो उसे पत्नी मानसी और दीपक हरियाले ने धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर वो बीच में आया तो 'राजा रघुवंशी जैसा हाल' करने की धमकियां देने लगे. डरे हुए प्रेम नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह डीसीपी कार्यालय पहुंचा और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.