भारत
सूरत के उधना क्षेत्र में एक युवक ने सरेआम चार लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
गुजरात के सूरत से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है. यहां उधना थाना क्षेत्र में एक युवक ने सरेआम 4 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. वीडियो में देखा गया कि युवक गली में चलते हुए वहीं बैठी दो लड़कियों से छेड़छाड़ करता है.
युवक ने सरेआम की छेड़छाड़
युवक चलते-चलते आगे बढ़ता है इसके बाद पिर सामने से पैदल आ रही दो लड़कियों के साथ भी शारीरिक छेड़खानी करता है. डरी हुई लड़कियां वहां से भागने की कोशिश करती हैं.घटना की शिकायत उधना थाने में की गई है. पुलिल ने सिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर EC का बड़ा दावा, EVM और VVPAT में नहीं थी कोई गड़बड़ी
पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने पीड़ित लड़कियों और उनके परिवारों से भी संपर्क किया और उन्हें कानूनी प्रक्रिया में सहायता करने को कहा है. इस घटना के बाद स्थानीय सुसायटी के प्रमुखों से भी संपर्क किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.