भारत
Gandhinagar Assembly Elections (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में गांधीनगर सीट पर इस बार भाजपा के टिकट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मैदान में हैं. पढ़ें अब तक के अपडेट्स-
Gandhinagar Assembly Constituency (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025 Updates: दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा सीट मजबूत राजनीतिक विरासत के लिए जानी जाती है. पिछली बार आम आदमी पार्टी की लहर में भी BJP यहां जीतने में सफल रही थी. इसके बावजूद भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदला है और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह लवली को मौका दिया है, जो पाला बदलकर इस बार भगवा खेमे में खड़े हैं. AAP ने नवीन चौधरी पर ही भरोसा जताया है, जो पिछली बार कुछ हजार वोट से हारे थे. कांग्रस की तरफ से कमल अरोड़ा (डब्बू) सामने हैं. इस सीट पर हमेशा तगड़ी टक्कर रही है. ऐसे में इस बार का मुकाबला भी दिलचस्प रहेगा कि कौन यहां जनता का दिल लुभाता है.
बता दें, गांधीनगर विधानसभा में शाम पांच तक 58.41 प्रतिशत वोटिंग हुई. साथ ही वोटिंग के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए. ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने यही बताया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी वापसी कर सकती है. हालांकि, दिल्ली में किसकी शासन होगा, ये बात आठ फरवरी के बाद तय हो पाएगी. इस तारीख के बाद ही पता चलेगा कि गांधीनगर में कौन जीतेगा.
गांधीनगर के मतदाता
चुनाव आयोग की अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 172,322 मतदाता हैं, जिनमें 94,494 पुरुष, 77,818 महिलाएं और 10 थर्ड-जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2020 में मतदाताओं की संख्या 182,831 थी, जिसका मतलब है कि इस बार मतदाताओं की संख्या में 10,500 की कमी आई है.
अनिल बाजपेयी महज 6 हजार वोट से जीते थे यहां
गांधीनगर सीट पर भाजपा ने पिछली बार अनिल बाजपेयी को मौका दिया था, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी को महज 6079 वोट से हराया था. इस बार यही कारण है कि ये सीट बेहद रोमांचक फाइट वाली रहेगी.
गांधीनगर सीट पर भाजपा ने पिछली बार अनिल बाजपेयी को मौका दिया था, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी को महज 6079 वोट से हराया था. इस बार यही कारण है कि ये सीट बेहद रोमांचक फाइट वाली रहेगी.