भारत
Delhi Legislative Assembly Elections 2025 Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इसमें तय होगा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बरकरार रहेगी या भाजपा-कांग्रेस उसे गद्दी से हटाने में सफल रहते हैं. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.
Delhi Legislative Assembly Elections 2025 Updates: दिल्ली में आज सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. दिल्ली में अब तक 7 बार चुनाव हो चुके हैं और यह 8वां मौका है, जब सरकार चुनने के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें 58 सामान्य वर्ग की हैं और 12 सीट आरक्षित वर्ग की हैं. इन सीटों पर कुल 699 कैंडिडेट्स अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला जनता अपने वोट से करेगी. पिछले तीनों चुनाव में जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के सामने अपनी जीत का क्रम बरकरार रखने की चुनौती है, जबकि भाजपा और कांग्रेस, दोनों ने ही उसे सत्ता से बाहर करने के लिए कमर कस रखी है. चुनावों की घोषणा से पहले ही दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर रही है. यह सियासी सरगर्मी आज मतदान के साथ थम जाएगी और सभी 8 फरवरी को होने वाली मतगणना के इंतजार में जुट जाएंगे, जिसमें फैसला होगा कि इस बार विजेता का ताज किसके सिर सजने वाला है. मतदान से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स-
AAP national convener Arvind Kejriwal, along with his wife Sunita Kejriwal and parents Gobind Ram Kejriwal & Gita Devi cast their votes for #DelhiElection2025.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Pics: AAP) pic.twitter.com/VrWbk4nGCq
#WATCH | Delhi: BJP MP Yogender Chandolia casts his vote for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/2ASZ23i8av
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Delhi: President Droupadi Murmu shows her inked finger after voting for #DelhiElection2025, at Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. pic.twitter.com/6sjkIaXtZR
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 1.55 करोड़ वोटर्स मतदान कर रहे हैं. इनमें जहां 71.74 लाख महिलाएं शामिल हैं, जिन पर अपने घोषणापत्रों में सभी राजनीतिक दलों ने खास फोकस किया है. वहीं इनमें 83.49 लाख पुरुष वोटर्स शामिल हैं. खास बात है कि इस चुनाव में 20 से 29 साल की उम्र के 25.89 लाख वोटर्स हैं, जबकि 18 से 19 साल की उम्र के 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. यही वो वर्ग है, जिनका वोट चुनाव में हेरफेर कर सकता है.