IIT बॉम्बे में स्टूडेंट ने छत से कूदकर दी जान, कारण पता लगाने में जुटी पुलिस
Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम
Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें
Mosquito Repellent: डेंगू-मलेरिया का जोखिम होगा कम! इन 7 आसान उपायों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
टीवी
ज्योति वर्मा | Jun 28, 2025, 07:11 AM IST
1.Shefali Jariwala Become Overnight sensation By Kanta Laga Song
साल 2002 का मोस्ट पॉपुलर गाना कांटा लगा था. जो कि ओरिजनली 1972 में आई फिल्म समाधि का था. इस गाने को 2002 में रीमिक्स किया गया था और एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था. जिसके बाद यह गाना 90के दशक के किड्स के बीच खूब पॉपुलर हुआ था और इस गाने में नजर आईं मॉडल-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला रातों-रात पॉपुलर हो गईं. हालांकि वह इस गाने के बाद अचानक गायब हो गईं.
2.शेफाली जरीवाला को पड़ते थे मिर्गी के दौरे
दरअसल, शेफाली के अचानक गायब होने की वजह उनकी गंभीर बीमारी थी. जिसके कारण उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने और काम न करने के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, '' जब मैंने कांटा लगा किया तो लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने और काम क्यों नहीं किया, अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की बीमारी के कारण मैं ज्यादा काम नहीं सकी. मुझे नहीं पता था कि मुझे अपना अगला दौरा कब पड़ेगा. यह 15 साल तक चला. आज मैं, नौ साल के इस दौरे से आजाद हूं.
3.15 की उम्र से शुरू हुए थे मिर्गी के दौरे
तो शेफाली की बातों से साफ जाहिर हो गया था कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि यह बीमारी उन्हें 15 साल की उम्र में ही हो गई थी. उन्होंने कहा था कि, '' मुझे याद है कि मुझ पर पढ़ाई का बहुत प्रेशर था. लगातार स्ट्रेस और बेचैनी के कारण इसकी समस्या हो जाती थी. इसी के कारण वह इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक काम नहीं कर पाईं.
4.शेफाली ने इन शोज में किया काम
बता दें कि शेफाली जरीवाला एक मॉडल और एक्ट्रेस थीं, जो कई फिल्मों और शो में नजर आ चुकी थीं. वह कांटा लगा रीमिक्स म्यूजिक वीडियो में एक्ट कर चुकी थी और इसी से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वह कांटा लगा गर्ल के नाम से लोगों के बीच फेमस थीं. उन्होंने मुझसे शादी करोगी और कन्नड़ फिल्म हुडुगारू में भी काम किया है. शेफाली ने टीवी में एक सफल करियर बनाया वह बूगी वूगी, नच बलिए 5, नच बलिए 7 और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी हैं. वह आखिरी बात शैतानी रस्में शो में दिखाई दी थी.
5.क्या होती है मिर्गी की बीमारी
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो कि दिमाग में गड़बड़ी, ज्यादा स्ट्रेस के कारण इंसान को बार बार दौरे पड़ते हैं. इससे दिमागी तौर पर संतुलन भी बिगड़ जाता है और जब दौरा पड़ता है तो शरीर बुरी तरह से लड़खड़ाने लगता है.