एंटरटेनमेंट
11 जून सिद्धू मूसेवाला का बर्थडे कसा दिन है इसलिए उनपर दो पार्ट में बनी डॉक्यूमेंट्री को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की तरफ से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. क्योंकि इसमें कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जो विवादित हैं. इसलिए सिद्धू के पिता इसे रिलीज नहीं होने देना चाहते थे.
11 जून. ये तारीख किसी के लिए हो या न हो, दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों और उनके फैंस के लिए बेहद खास है. 11 जून 1993 को सिद्धू का जन्म हुआ था. बर्थडे के दिन सिद्धू के घर वालों ने उन्हें याद करते हुए घर में सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन किया इसके अलावा सिद्धू के पिता ने केक काटा. चूंकि सिद्धू मूसेवाला का शुमार उन लोगों में है, जो भले ही इस दुनिया से चले गए हों, लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी जिन्दा हैं. इसलिए 11 जून को ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दो पार्ट में बनी डॉक्यूमेंट्री को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की तरफ से रिलीज किया गया है.
बताते चलें कि डॉक्यूमेंट्री बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के यूट्यूब प्लेटफॉर्म कर स्ट्रीम हो रही है. क्योंकि इस डॉक्यूमेंट्री में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो विवादित हैं, इसलिए सिद्धू के पिता इसे रिलीज नहीं होने देना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने पंजाब के मनसा कोर्ट में इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए पीआईएल भी दाखिल की थी.
इस मामले के अंतर्गत 12 जून को सुनवाई होने वाली है मगर बीबीसी द्वारा इसे रिलीज किये जाने के बाद एक नए किस्म के विवाद की शुरुआत हो गई है.
बीबीसी द्वार की गई इस हरकत पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बार-बार कहने और कोर्ट का रुख करने के बाद भी बीबीसी ने यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पब्लिक कर दी है. इसकी वजह से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है.
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला पर बनी बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री में सिंगर/ परफॉर्मर के कुछ पुराने दोस्तों के इंटरव्यू, पत्रकारों और दिल्ली और पंजाब के सीनियर पुलिस अधिकारियों के इंटरव्यू देखे जा सकते हैं. साथ ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो इंटरव्यू भी इसमें शामिल है.
गोल्डी ही वो शख्स था जिसपर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का इल्जाम लगा था. सिद्धू की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा के एक गांव के पास हुई थी. सिद्धू मूसेवाला पर हमलावरों ने बंदूक से गोलियां चलाई थीं. शरीर पर 30 गोलियां लगी थीं, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
ध्यान रहे कि सिद्धू मूसेवाला पर बनी बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को बुधवार (11 जून) की शाम मुंबई के सिनेमा घर में प्रीमियर होना था मगर इसे लेकर विवाद शुरू हुआ साथ ही दिवंगत सिंगर के घरवालों ने भी इसपर आपत्ति जताई थी इसलिए प्रोग्राम कैंसिल कर डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर रिलीज किया गया. दो पार्ट में बनी इस डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी से जुड़ी हर वो बात है जिसे सिद्धू के फैंस जानना चाहते थे.