एंटरटेनमेंट
भास्कर तिवारी | Jul 06, 2025, 04:44 PM IST
1. कपिल शर्मा के शो में मस्ती करते नजर आए भारतीय क्रिकेटर
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 के तीसरे एपिसोड में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल नजर आए. भारत के स्टार क्रिकेटरों ने खूब किस्से और कहाानियां शेयर की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है.
2.कौन है भारतीय क्रिकेट में देवरानी, जेठानी और दामाद
नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से कपिल शर्मा ने देवरानी, जेठानी और दामाद का सवाल पूछा. आइए जानें भारत का कौन-सा क्रिकेटर देवरानी,जेठानी और दामाद है.
3.कौन है भारत का जेठानी
कपिल शर्मा ने पंत से पूछा कि भारतीय क्रिकेट में जेठानी कौन है. जो सबपर हुकुम चलाता है. इस ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया.
4.कौन है भारतीय क्रिकेट का देवरानी
वही ऋषभ पंत ने बताया कि भारतीय क्रिकेट की देवरानी सूर्या है. जो टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान हैं.
5. किस खिलाड़ी का है दामाद जैसा एटिट्यूड
कपिल शर्मा ने आखिरी में ऋषभ पंत से पूछा कि दामाद जैसा एटिट्यूड कौन -सा खिलाड़ी रखता है. इसपर अर्चना पूरन सिंह ने हार्दिक पांड्या का नाम लिया. जिसपर सारे क्रिकेटर हंसने लगे.