एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | Apr 28, 2025, 01:30 PM IST
1.Meenakshi Seshadri Kumar Sanu
90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक मीनाक्षी शेषाद्रि को बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू से प्यार हो गया था. हालांकि कुमार सानू शादीशुदा थे, लेकिन उन्हें भी मीनाक्षी से प्यार हो गया और उनका अफेयर 3 साल तक चला और किसी को पता भी नहीं चला. इसके बाद मामला सामने आने के बाद कुमार सानू ने तलाक ले लिया. लेकिन तब तक मीनाक्षी हरीश मैसूर से शादी कर चुकी थीं और अमेरिका में बस गई थीं.
2.आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी
रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ लगभग ₹7,200 करोड़ बताई जाती है, वहीं उनकी पत्नी, रानी मुखर्जी के पास ₹200 करोड़ की दौलत है. इससे कपल की कुल संपत्ति ₹7,400 करोड़ हो गई है.
3.प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड के साथ ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके इंस्टा पर 92.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
4.Urmila Matondkar and Ram Gopal Varma
एक समय ऐसा था जब राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में सिर्फ उर्मिला को ही साइन करते थे. ऐसे में उर्मिला मातोंडकर का नाम राम गोपाल वर्मा के साथ जुड़ा था. ऐसी भी चर्चा थी कि राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था.
5.Sushmita Sen Vikram Bhatt
विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन का अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. शादीशुदा विक्रम भट्ट एक्ट्रेस के प्यार में पागल हो गए थे. दोनों का रिश्ता भी बदनाम हो गया था. इसके चलते विक्रम भट्ट की जिंदगी में भूचाल आ गया था. सालों बाद खुद विक्रम ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को अपनी जिंदगी की एक बड़ी गलती बताया था.
6.Shilpa Shetty Raj Kundra
शिल्पा शेट्टी को भी घर तोड़ने वाली का टैग दिया गया. यह बात राज कुंद्रा की पत्नी कविता कुंद्रा ने कही थी. कहा जाता है कि राज कुंद्रा के तलाक से पहले ही शिल्पा शेट्टी का अफेयर शुरू हो गया था. फिर दोनों ने शादी कर ली. आज उनके दो बच्चे हैं.