एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | Jan 15, 2023, 08:49 PM IST
1.Nepal Plane Crash: Folk Singer Nira Chhantyal died
नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले एक विमान क्रैश होने से 68 लोगों की मौत हो गई है. येती एयरलाइंस के इस विमान में 72 लोग सवार थे. लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी उन 68 यात्रियों में शामिल थीं, जिनकी रविवार को नेपाल में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी.
2.Nira Chhantyal family confirms her demise
नीरा छन्त्याल की बहन ने इस खबर की पुष्टि की है कि माघ संक्रांति के अवसर पर होने वाले एक कार्यक्रम के लिए पोखरा जाते समय दुर्घटना में लोक गयिका की मौत हो गई है.
3.Nira Chhantyal was travelling to Pokhara
यूथ एसोसिएशन सोमवार को पोखरा में पुरुषों और महिलाओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने वाला था और नीरा छन्त्याल इस अवसर पर परफॉर्म करने जा रही थीं.
4.Nira Chhantyal last post wishing Magh Sankranti
नीरा छन्त्याल ने अपने आखिरी पोस्ट में माघ संक्रांति की शुभकामनाएं दी थीं. साथ ही उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर की थीं. उससे पहले एक और पोस्ट में नीरा ने लिखा था, "मुझे कल पोखरा में मस्ती करनी है."