हॉलीवुड
Brad Pitt Disease: ब्रैड पिट ने हाल ही में अपनी बीमारी के बारे खुलासा किया है. उन्होंने एक बयान में कहा है कि उन्हें लोगों के चेहरे भूलने की बीमारी (Prosopagnosia) है. क्या होती है ये बीमारी और इससे लोगों को कैसे परेशानी होती है?
डीएनए हिंदी: Brad Pitt Disease: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा हैं. हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फेस ब्लाइंडनेस (face blindness) है. वह चेहरों को याद करने में कठिनाई महूसस करते हैं इसलिए वह पब्लिक इवेंट में शिरकत करने से कतराते हैं. जीक्यू से बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया, "पब्लिक इवेंट खास तौर पर पार्टियों में मुझे लोगों को याद करने में कठिनाई होती है. मैं उनके चेहरों को याद नहीं कर पाता हूं." अभिनेता की इस बीमारी को फेस ब्लाइंडनेस यानी प्रोसोपैग्नोसिया (Prosopagnosia) भी कहा जाता है.
अभिनेता ने कहा कि वह उन लोगों को हमेशा याद रखना चाहते हैं जिनसे वह मिलते हैं लेकिन उन्हें शर्मिंदगी होती है जब वह उन्हें नहीं पहचान पाते हैं. जीक्यू को दिए इंटरव्यू में मुताबिक, हालांकि, आधिकारिक तौर पर उन्होंने कभी इसका इलाज नहीं कराया. पिट इस बात से भी वाकिफ हैं कि वह प्रोसोपैग्नोसिया से पीड़ित हो सकते हैं.
क्या होती है प्रोसोपैग्नोसिया या फेस ब्लाइंडनेस?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के मुताबिक, फेस ब्लाइंडनेस आमतौर पर जन्म से लोगों को प्रभावित करता है, और इसका उनकी रोजाना की जिंदगी पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. बहुत से लोग जिन्हें प्रोसोपैग्नोसिया है, वे परिवार के सदस्यों, नाते रिश्तेदारों या दोस्तों को पहचान नहीं पाते.
ये भी पढ़ें - Johnny Depp के बाद अब Brad Pitt ने Ex-वाइफ Angelina Jolie को कोर्ट में घसीटा, लगाए ये गंभीर आरोप
आमतौर पर प्रोसोपैग्नोसिया दो प्रकार के होते हैं:
ब्रैड पिट का करियर
ब्रैड पिट के करियर की बात करें तो इन दिनों इस बात का जिक्र हर तरफ है कि वह करियर को अलविदा कह चुके हैं. अपनी पिछली फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. 58 साल के अभिनेता ने अपने करियर में 'फाइट क्लब', 'ओशन की सीरीज, 'ट्रॉय', 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ', 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन', 'इनग्लोरियस बास्टर्ड्स', 'मनीबॉल' जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.