बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Oct 04, 2024, 10:41 PM IST
1.Karan Johar gift to his twins
करण जौहर ने अपने बच्चों को एक नर्सरी गिफ्ट की थी जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया था. जाहिर तौर पर ये काफी शानदार और लग्जरी होगा.
2.Shahid Kapoor gift to daughter Misha
खबरों की मानें तो शाहिद कपूर और मीरा अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर उन्हें घुमाने लंदन लेकर गए थे. तब इस ट्रिप पर शाहिद ने लाखों खर्च किए थे और इसकी काफी चर्चा भी थी.
3.आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी
रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ लगभग ₹7,200 करोड़ बताई जाती है, वहीं उनकी पत्नी, रानी मुखर्जी के पास ₹200 करोड़ की दौलत है. इससे कपल की कुल संपत्ति ₹7,400 करोड़ हो गई है.
4.Shah Rukh Khan gifts to Aryan & Suhana
शाहरुख खान ने 2009 में आर्यन और सुहाना को एक ऑडी A6 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत, DNA के अनुसार 70 लाख रुपये थी.
5.पति और बेटी
रणबीर कपूर से आलिया ने 2022 में शादी की थी. उसी साल उनकी एक प्यारी सी बेटी राहा का जन्म हुआ. राहा भी मां की तरह चर्चा में रहती हैं.
6.Abhishek Aishwarya gift to Aaradhya
अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन ने कुछ सालों पहले दुबई में एक आलीशान हॉलिडे होम पर 54 करोड़ रुपये खर्च किए थे. तब इंडिया टुडे के अनुसार, कपल ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को ये आलीशान प्रॉपर्टी गिफ्ट में दी थी.
7.Saif Kareena gift to son Taimur Ali Khan
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान को महंगे गिफ्ट दिए हैं. 2017 में, सैफ ने तैमूर को चेरी रेड शेड की जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी गिफ्ट की थी जिसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये थी.