बॉलीवुड
Rajkummar Rao और Patralekhaa जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज फैंस दो दी है. इसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों अपनी अगली फिल्म मालिक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इससे पहले एक्टर को फिल्म भूल चूक माफ में देखा गया था पर एक्टर अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक गुड न्यूज को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, एक्टर ने हाल ही में घोषणा की है कि वो और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Patralekhaa pregnant) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. शादी के चार साल बाद कपल ने ये गुड न्यूज फैंस को दी है.
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है. उन्होंने एक प्यारा सा पोस्टर शेयर कर लिखा 'बेबी आने वाला है.' तस्वीर के नीचे एक पालना और उसके बाद उनके नाम लिखे थे. उन्होंने पोस्ट के साथ बस इतना लिखा 'बहुत खुश.' पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने जमकर उन्हें बधाईयां देनी शुरू कर दी. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सालों तक डेट करने के बाद 2021 में पत्रलेखा से शादी की थी. दोनों बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं और उनकी जोड़ी की काफी फैन फॉलोइंग है. कपल सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी वीडियो और फोटो शेयर करता रहता है.
ये भी पढ़ें: होंठ से लेकर हिप्स तक इन एक्टरों ने कराया है इंश्योर्ड, जानिए किसने किस अंग के लिए कराया है कितने का बीमा
बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज हुआ था. इस फिल्म का लंबे समय से फैंस इंतजार था. 'मालिक' में राजकुमार राव एक अलग किरदार में नजर आएंगे. इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं.