बॉलीवुड
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) की आज मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Mardaani 3: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है. इस मूवी में रानी मुखर्जी पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में एक बार फिर से नजर आएंगी. वहीं, फिल्म बीते साल अनाउंस की गई थी. वहीं, अब सोमवार 21 अप्रैल को मेकर्स ने मर्दानी 3 की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि फिल्म किस दिन रिलीज होगी.
दरअसल, हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मर्दानी 3 को लेकर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी की ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में फोटो शेयर की है, जिसमें वह रिवॉल्वर लिए हुए निशाना लगाते हुए इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' मर्दानी 3 की उल्टी गिनती शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Rani Mukerji Birthday: फ्लॉप रहा डेब्यू, एक फिल्म से बदली किस्मत, आज है बॉलीवुड की टॉप हसीना
मर्दानी 3 साल 2026 की होली से 4 दिन पहले रिलीज की जाएगी. अगले साल होली 4 मार्च को पड़ेगी और फिल्म को त्योहार का अच्छा फायदा मिल सकता है. बता दें कि यशराज फिल्म्स की निर्मित मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल लीड फ्रेंचाइजी है, जिसका पहला पार्ट 11 साल पहले रिलीज हुआ था. तब से इस फिल्म फ्रेंचाइजी ने अपनी दमदार कहानी के लिए दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है. ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी को लोगों ने जमकर प्यार दिया.
यह भी पढ़ें- Aishwarya-Rani Mukerji के बीच थी पक्की दोस्ती, लेकिन ये सुपरस्टार बना लड़ाई की वजह, जानें कैसे
मर्दानी 3 को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा था कि इस बार फिल्म पहले ज्यादा डार्क, डेडली और क्रूर है. जिसके बाद से दर्शकों की एक्साइटमेंट पहले से ज्यादा बढ़ गई है. बता दें कि मर्दानी का पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था और इसका डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था. वहीं, इसका दूसरा पार्ट 2019 में आया था और इसे गोपी पुथ्रन ने डायरेक्ट किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.