बॉलीवुड
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मालिक (Maalik) ने दूसरे दिन अपनी कमाई में बढ़त बनाई है और शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया है.
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मालिक (Maalik) 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का डायरेक्शन पुलकित ने किया है और इसमें मानुषी छिल्लर(Manushi Chhillar), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी नजर आई हैं. फिल्म रिलीज के बाद से मालिक को मिक्स्ड और निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं. दर्शकों को फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है. हालांकि उसके बाद भी ओपनिंग डे पर इसकी शुरुआत ठीक-ठाक रही है. वहीं, शनिवार को भी मूवी की कमाई में उछाल आया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन पर.
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मालिक ने 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.75 करोड़ की कमाई की थी. दोनों दिनों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म की कमाई 9 करोड़ रुपये हो गई है. ट्रेंड को देखते हुए फिल्म रविवार को अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी. रविवार के दिन उम्मीद है कि फिल्म 7 से 8 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. जिससे पहले वीकेंड इसकी कमाई 15 से 17 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें- Maalik Twitter Review: खूंखार गैंगस्टर बने Rajkumar Rao, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म
वहीं, फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो शनिवार को औसत ऑक्यूपेंसी 14.16 प्रतिशत थी, जिसमें से सुबह के शो में 6.40 प्रतिशत, दोपहर के शो में 16.95% और शाम के शो में 19.14% थी. मालिक फिल्म के साथ हॉलीवुड मूवी सुपरमैन, आंखों की गुस्ताखियां और पिछले दिनों रिलीज हुई मेट्रो इन दिनों सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है और इन फिल्मों से राजकुमार राव की मूवी को कड़ी टक्कर मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao और Patralekhaa ने दी गुड न्यूज, शादी के 4 साल बाद दिया खास सरप्राइज
मालिक की कहानी एक पॉलिटिकल ड्रामा है. इस फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर बने हैं और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. जो कहीं न कहीं दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है. फिल्म में सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेव और प्रसेनजीत चटर्जी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.