बॉलीवुड
Kangana Ranaut की Emergency अब OTT पर रिलीज हो चुकी है. इसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. वो फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency box office collection) कई विवादों के बाद आखिरकार इसी साल थिएटर्स में रिलीज हो गई थी. हालांकि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत की थी और धीरे धीरे इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी (Kangana Ranaut OTT Release) पर रिलीज हो गई है. इसे कब और कहां देख सकेंगे इसको लेकर खुद कंगना ने बताया है.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अब स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. ये होली वाले दिन यानी 14 मार्च, 2025 को डिजिटल डेब्यू कर चुकी है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा 'एक राष्ट्र, एक निर्णय, एक इमरजेंसी. इमरजेंसी अब नेटफ्लिक्स पर आ गई है, जरूर देखिए.'
ये भी पढ़ें: कई झगड़ों और विवादों के बाद क्या Swara Bhasker संग दोबारा काम करेंगी Kangana Ranaut,'क्वीन' ने किया खुलासा
राजनीतिक थ्रिलर इमरजेंसी में कंगना रनौत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं. इसका निर्देशन भी कंगना ने ही किया था. फिल्म में अनुपम खेर ने जय प्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी और महिमा चौधरी भी अहम रोल में नजर आए. फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की कहानी है.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut और Javed Akhtar की कानूनी जंग हुई खत्म, अब एक्ट्रेस के लिए गाने लिखेंगे राइटर
कंगना रनौत की इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में काफी विवाद हुआ था. वहां कई जगहों पर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और फिल्म की रिलीज को रोका गया था. इमरजेंसी को लेकर पंजाब में काफी विवाद हुआ था. वहां कई जगहों पर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और फिल्म की रिलीज को रोका गया था. सिख प्रेस एसोसिएशन (पीए) समूह ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में कहा कि इसकी कहानी में 'सिख विरोधी' रूप दिखाई दे रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.