एजुकेशन
जया पाण्डेय | Oct 08, 2024, 05:12 PM IST
1.बिजनेसवुमन हैं उर्फी जावेद की सबसे बड़ी बहन
उर्फी जावेद की सबसे बड़ी बहन उरूसा जावेद पेशे से एक बिजनेसवुमन हैं. वह डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा काम करती हैं. उरूसा जावेद फैशन इंफ्लुएंसर भी हैं और मेकअप और स्टाइल से जुड़ा कंटेंट यूट्यूब पर पोस्ट करती रहती हैं.
2.इंफ्लुएंसर हैं उर्फी जावेद की दूसरी बहन
उर्फी की दूसरी बहन का नाम अस्फी है और वह भी इंफ्लुएंसर हैं और सोशल मीडिया पर फैशन से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं.
3.व्लॉगर हैं उर्फी की बहन डॉली
उर्फी की तीसरी बहन का नाम डॉली जावेद है और वह भी व्लॉगिंग और कंटेंट क्रिएटर हैं और अपने सोशल मीडिया पर कंपनियों के साथ कोलेबरेशन करके अच्छे पैसे कमाती हैं.
4.ग्लैमर में बेटियों से कम नहीं मां जकिया सुल्ताना
उर्फी जावेद की मां का नाम जकिया सुल्ताना है और वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. पहले वह अपना कुकिंग चैनल चलाती थीं लेकिन अब बेटियों के साथ रील में नजर आती हैं.