एजुकेशन
CBSE Supplementary Exams 2025: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यहां चेक करें किस दिन होगी किस सब्जेक्ट की परीक्षा
CBSE Supplementary Exams 2025: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के मुताबिक 10वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स 15 जुलाई से 22 जुलाई तक होंगे, जबकि 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स 15 जुलाई को एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे. जो स्टूडेंट्स रेगुलर बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हो सके या अपने नंबरों में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर दी गई सप्लीमेंट्री एग्जाम्स की तारीखों पर ध्यान दें और उसके मुताबिक तैयारी करें.
यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, 2026 से साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम्स
सीबीएसई बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी और आम तौर पर दोपहर 1:30 बजे खत्म होंगी जबकि कुछ व्यावसायिक और वैकल्पिक परीक्षाएं दो घंटे की अवधि की भी होंगी जो 10:30 बजे से शुरू होकर 12.30 पर खत्म होंगी.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें सीबीएसई 10वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स की डेटशीट
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें सीबीएसई 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स की डेटशीट
सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा की अवधि डेट शीट और एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से लिखी होगी. स्टूडेंट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी होगा, इसके बिना किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें- CBSE Results 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल और थ्योरी में अलग-अलग पास होना होता है?
सीबीएसई ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार सप्लीमेंट्री एग्जाम्स में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं-
- परीक्षा केंद्र के अंदर संचार उपकरण ले जाना या उनका इस्तेमाल करना सख्त वर्जित है. इसके उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
- छात्रों से परीक्षा के दौरान उचित आचरण बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है.
-प्रत्येक पेपर की अवधि ऑफिशियल डेटशीट और एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट समय के अनुसार से होगी.
–सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम्स 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.