एजुकेशन
इस हफ्ते सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होने वाले हैं. इससे पहले जानें पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल में कितने मार्क्स चाहिए होंगे....
CBSE इस सप्ताह कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2025 घोषित करेगा, हालांकि बोर्ड ने अभी तक सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CBSE के परिणाम इस सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th 12th Result 2025: जल्द जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, डिजिलॉकर ने लिखा- Coming Soon
CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क्स के मानदंड को स्पष्ट किया है. कक्षा 10 के लिए स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक (इंटरनल असेसमेंट/प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल और थ्योरी को मिलाकर) हासिल करने होंगे. कक्षा 12 के लिए स्टूडेंट्स को पास होने के लिए थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट/प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल में अलग-अलग कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे और साथ ही प्रत्येक विषय के लिए कुल मिलाकर 33% अंक (संयुक्त) हासिल करने होंगे.
यह भी पढ़ें- CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे अगले हफ्ते हो सकते हैं जारी, जानें डिटेल्स
सीबीएसई के स्टूडेंट्स इस सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम देख सकेंगे. ऐसे कई तरीके हैं जिनके माध्यम से छात्र अपने सीबीएसई परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने सीबीएसई कक्षा 10 या सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी डालना होगा.
यह भी पढ़ें- क्या इस बार अलग तरीके से जारी होगा सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट
सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र दिए गए क्रेडेंशियल और एक्सेस कोड का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर में लॉग इन कर सकते हैं. सीबीएसई छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से डिजिलॉकर लॉगिन डिटेल्स भी भेजेगा. इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से छात्र शैक्षणिक और करियर के उद्देश्यों के लिए अपनी मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की सत्यापित डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.