एजुकेशन
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं वार्षिक परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर जारी कर दिया है. इस साल सीबीएसई में कुल 88.39 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. इस बार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा पांच प्रतिशत ज्यादा अंक हासिल किए हैं. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन जारी किए जाने वाले सीबीएसई परीक्षा स्कोरकार्ड प्रोविजनल होंगे, यानी कि स्कूलों से मार्कशीट लेना हर छात्र के लिए अनिवार्य हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार के रिजल्ट में पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है. लड़कियों ने लड़कों को 5.94 फीसदी से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा. 91 फीसदी से ज़्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं. छात्र results.cbse.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं. कक्षा 12वीं एग्जाम 2025 में विजयवाड़ा क्षेत्र ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां 99.60% छात्र पास हुए हैं.
यहां पर देखें किस शहर का कैसा रहा रिजल्ट
1. विजयवाड़ा: 99.60% (सबसे ज्यादा) त्रिवेंद्रम: 99.32% चेन्नई: 97.39%
2. बेंगलुरु: 95.95% दिल्ली पश्चिम: 95.37% दिल्ली पूर्व: 95.06%
3. चंडीगढ़: 91.61% पंचकुला: 91.17% पुणे: 90.93% अजमेर: 90.40%
4. भुवनेश्वर: 83.64% गुवाहाटी: 83.62% देहरादून: 83.45% पटना: 82.86% भोपाल: 82.46%
5. नोएडा: 81.29% प्रयागराज: 79.53%
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.