क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jul 05, 2025, 04:53 PM IST
1.झूलन गोस्वामी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले महिला गेंदबाजों की लिस्ट में झूलन गोस्वामी का नाम दर्ज है. उन्होंने 355 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. जिसमें 44 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 विकेट शामिल है.
2.कैथरीन साइवर-ब्रंट
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर कैथरीन साइवर-ब्रंट का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. उन्होंने 335 इंटनेशनल क्रिकेट लिए हैं. जिसमें 51 टेस्ट, 170 वनडे और 114 टी20 विकेट लिए हैं.
3.एलिस पेरी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी जल्द ही इस लिस्ट में कैथरीन को पीछे छोड़ सकती है. एलिस ने 331 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें 39 टेस्ट, 155 वनडे और 126 टी20 विकेट शामिल है.
4.शबनीम इस्माइल
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल का नाम भी इसमें शामिल है. उन्होंने 317 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. जिसमें 191 वनडे और 123 टी20 विकेट शामिल है.
5.अनीसा मोहम्मद
वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. उन्होंने 305 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. जिसमें 180 वनडे और 125 टी20 विकेट शामिल है.
6. दीप्ति शर्मा
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की एंट्री इस लिस्ट में हो गई है. वो 300 से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाली दूसरे महिला गेंदबाज बन गई है. उनके नाम अबतक 302 इंटरनेशनल विकेट है. जिसमें 20 टेस्ट, 135 वनडे और 147 टी20 विकेट है.