क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Jun 17, 2025, 06:04 PM IST
1.कौन है नजमुल हुसैन शांतो की वाइफ?
नजमुल हुसैन शांतो की वाइफ का नाम सबरीन सुल्ताना रत्ना है. सबरीन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं और वो लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद करती हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट पर उनकी जानकारी कम है.
2.कब हुई थी नजमुल और सबरीन की शादी?
नजमुल हुसैन शांतो ने सबरीन सुल्ताना से कोरोना के समय पर शादी की थी. उन्होंने साल 2020 में एक दूसरे से शादी रचाई थी. सबरीन राजशाही विश्वविद्यालय की छात्रा थीं.
3.कहां हुई थी दोनों की शादी?
नजमुल हुसैन शांतो और सबरीन सुल्ताना की शादी राजशाही में अपने घर पर हुई थी. उस दौरान कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में महामारी थी. इसी वजह से नजमुल अपनी शादी धूमधाम से नहीं कर पाई.
4.शादी के तीन साल बाद बने थे माता-पिता
नजमुल हुसैन शांतो और सबरीन अपनी शादी के तीन साल बाद माता-पिता बन गए थे. साल 2023 में सबरीन ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था. खास बात ये है कि 25 अगस्त को इस बच्चे का जन्म हुआ और इसी दिन नजमुल का भी जन्मदिन होता है.
5.खूबसूरती से बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
सबरीन सुल्ताना रत्न अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है. वो अपनी खूबसूरती से किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें बेहद कम शेयर करती हैं.