क्रिकेट
कुलदीप पंवार | Apr 15, 2025, 11:46 PM IST
1.पंजाब ने डिफेंड किया IPL इतिहास का आज तक का सबसे छोटा स्कोर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में इस सीजन में जबरदस्त खेल दिखा रही पंजाब किंग्स ने मंगलवार को भी यह क्रम जारी रखा है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का कारनामा कर दिखाया. बड़े-बड़े स्कोर वाले IPL मैचों के बीच PBKS की टीम ने 111 रन पर आउट होने के बाद KKR की टीम को 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ऑलआउट कर दिया और 16 रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के हीरो की बात की जाए तो सबसे बड़ा नाम कप्तान श्रेयस अय्यर का ही सामने आएगा, जिन्होंने छोटे स्कोर को बचाने के लिए लगातार बेहतरीन रणनीति से गेंदबाजी में बदलाव किए और फील्डिंग सजाई, लेकिन आंकड़ों की किताब में कौन-कौन से 5 हीरो रहे, चलिए हम आपको बताते हैं.
2.युजवेंद्र चहल ने दिखाया अभी है उनकी फिरकी में दम
छोटे से स्कोर को डिफेंड करने के लिए विकेट निकालने बेहद जरूरी होते हैं. यह काम पंजाब किंग्स के लिए उस गेंदबाज ने किया, जिसकी फिरकी में अब पहले जैसी धार नहीं होने की बात एक्सपर्ट पिछले कुछ समय से कह रहे थे. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिनमें रिंकू सिंह, विपक्षी कप्तान अजिंक्य रहाणे, रमनदीप सिंह और केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अंगकृष रघुवंशी को आउट किया. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
3.जेनसन की गेंदबाजी ने अहम विकेट लेकर बदला मैच
युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजी में अहम भूमिका तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने निभाई, जिन्होंने पहले आखिरी ओवरों में आंद्रे रसैल जैसे धुरंधर का विकेट लिया, जो महज कुछ गेंद में मैच की काया पलट सकता था. साथ ही ओपनिंग में सुनील नरैन को चलता करके उन्होंने केकेआर की लय बिगाड़ दी.
4.जोस इंग्लिस की कीपिंग ने भी किया कमाल
पंजाब किंग्स के लिए जोस इंग्लिस बल्ले से कमाल नहीं कर सके. इसकी भरपाई उन्होंने विकेट की पीछे विकेटकीपर के तौर पर की. उन्होंने वो भूमिका निभाई, जिसने उनकी टीम के गेंदबाजों के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को क्रीज नहीं छोड़ने दी. इंग्लिस ने रिंकू सिंह जैसे धुरंधर को खूबसूरत तरीके से स्टंप किया और फिर आखिर में वैभव अरोड़ा का कैच लपककर टीम की जीत पक्की की.
5.प्रभसिमरन सिंह ने दी थी जोरदार शुरुआत
पंजाब किंग्स की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी थी तो टारगेट बड़ा स्कोर खड़ा करने का था. ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने महज 15 गेंद में 30 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. प्रभसिमरन ने प्रियांश आर्या के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन की वो साझेदारी की, जो आखिर में बेहद अहम साबित हुई.
6.प्रियांश ने बड़ी नहीं अहम पारी खेली
IPL का चौथा सबसे तेज शतक बनाकर चर्चा में आए पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य इस मैच में बड़ी पारी तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने एक अहम पारी खेली. प्रियांश ने 12 गेंद में ही 3 चौके और 1 छक्के वाली 22 रन की पारी अपने नाम की.