क्रिकेट
कुलदीप पंवार | Jun 04, 2025, 09:30 AM IST
1.पहली खिताबी जीत से पहले सबसे ज्यादा IPL मैच
RCB की टीम ने किसी भी टीम के पहली बार IPL Champion बनने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. आरसीबी की टीम ने मंगलवार रात को Punjab Kings को फाइनल में हराने से पहले 285 मैच खेले थे. अब बिना खिताबी जीत के सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास आ गया है. DC की टीम अब तक 274 आईपीएल मैच बिना खिताब जीते खेल चुकी है.
2.अनूठा IPL Final रिकॉर्ड बनाता है क्रुणाल पांड्या को 'लकी चार्म'
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) टीम में है तो मतलब फाइनल में जीत पक्की. क्रुणाल पांड्य ने अपना चौथा IPL Final खेला और अब तक चारों में उनकी टीम ने जीत हासिल की है. RCB से पहले क्रुणाल की मौजूदगी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने IPL 2017, IPL 2019 और IPL 2020 में खिताबी मैच जीते थे. केवल Rohit Sharma का ही फाइनल मैच का रिकॉर्ड क्रुणाल से बढ़िया है, जिन्होंने अब तक IPL फाइनल में खेलने पर ज्यादा मैच जीते हैं. ओवरऑल क्रुणाल उन 8 प्लेयर्स में से एक हैं, जो 4 या उससे ज्यादा IPL फाइनल खेल चुके हैं.
3.IPL Final में दो बार बेस्ट प्लेयर बनने वाला पहला खिलाड़ी
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. क्रुणाल पांड्या को PBKS पर RCB की खिताबी जीत में IPL Final Player of the Match चुना गया है. इसके साथ ही वे इकलौते प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने दो बार आईपीएल फाइनल का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड जीता है. इससे पहले क्रुणाल ने MI के लिए IPL 2017 Final में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (Rising Pune Supergiants) के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था.
4.पहली बार कप्तान बनने पर IPL खिताब जीतने वाले कप्तानों में पाटीदार
RCB के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का नाम अब उन 4 कप्तानों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पहली बार IPL में कप्तानी करते हुए टीम को खिताब जिताया है. पाटीदार से पहले यह काम निम्न कप्तान कर चुके हैं-
5.शिखर धवन से आगे निकले विराट कोहली
विराट कोहली ने IPL Final मैच में महज 3 चौके लगाए, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने 'गब्बर' यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया. अब विराट कोहली (Virat kohli) के नाम पर IPL में 771 चौके हो गए हैं, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा हैं. उनके बाद 768 चौके के साथ शिखर धवन अब दूसरे नंबर पर हैं.