क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Jul 01, 2025, 09:49 PM IST
1.कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 20 जुलाई 2025 को महामुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग खेली जानी है, जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे खेलने वाली हैं.
2.कब से शुरू होगी WCL 2025?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2025 का आगाज 18 जुलाई से होने वाला है. इस लीग का पहला मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसमें कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि इसका पहली सेमीफाइनल 16 और दूसरी सेमीफाइनल 17 जुलाई के खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 18 जुलाई को होगा.
3.कितने टीमें लेंगी हिस्सा?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका हैं.
4.भारत-पाकिस्तान का फुल स्क्वाड
टीम इंडिया चैंपियन- अंबाती रायडू, सौरभ तिवारी, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह, पवन नेगी, राहुल शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह और विनय कुमार.
पाकिस्तान चैंपियन- मिस्बाह उल हक, शरजील खान, शोएब मसूद, यूनिस खान (कप्तान), आमीर यामीन, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, तनवीर अहमद, कमरान अकमल, उमर अकमल, सईद अजमल, सोहेल खान, सोहेल तनवीर और वहाब रियाज.
5.कहां होगी WCL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2025 में भारत और पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर होगी.