क्रिकेट
Shahid Afridi on India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है. यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस टीम के बीच रविवार 20 जुलाई को मुकाबला खेला जाना था. लेकिन फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स और फैंस ने इसका विरोध किया, जिसके बाद WCL के आयोजकों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया था. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. आए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
क्या बोल गए शाहिद अफरीदी?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यहां आने से पहले ही मना कर देना चाहिए था कि हम पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलेंगे. आप यहां आ भी गए और अभ्यास भी किया और फिर मना कर दिया. लेकिन एक दिन के अंदर ही ऐसा क्या हो गया, जो सबकुछ मना कर दिया."
Shahid Afridi is begging for cricket matches. pic.twitter.com/HfMJnU8hjf
— Fazal Afghan (@fhzadran) July 21, 2025
उन्होंने आगे कहा, "मेरी तो कोई गलती नहीं है और ये मेरे बगल में टीम ऑनर खड़े हुए हैं. हम तो यहां पे क्रिकेट खेलने आए हुए हैं. मैंने हमेशा कहा कि सियासत को हमेशा क्रिकेट से दूर रखना चाहिए. हमेशा आगे बढ़ना चाहिए, जो भी मुल्क कुछ करना चाहता है, तो वो आगे बढ़ता है. ये छोटी-छोटी चीजों में नहीं पड़ती है."
इन क्रिकेटर्स ने किया था विरोध
पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट न खेलने के लिए शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह समेत सुरेश रैना तक कई क्रिकेटर्स ने इसका विरोध किया था. हालांकि उनका विरोध काम आया और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.