क्रिकेट
WTC 2025-27 Schedule: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सीजन का आगाज हो गया है. यहां जानिए पूरा शेड्यूल कैसा है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज आज यानी 17 जून से हो गया है. इस चक्र का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस बार नए सीजन में कुल 131 मुकाबले खेले जाएंगे. हाल ही में साउथ अफ्रीका ने WTC 2023-25 चक्र का खिताब अपने नाम किया है. अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है. आज हम आपक बताएंगे कि कौनसी टीम कितने मुकाबले खेलने वाली है.
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच से होगी नए सीजन की शुरुआत
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच आज यानी 17 जून से खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज हो गया है और अब टीम खिताब जीतने के लिए सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.
इस सीजन होंगे इतने मुकाबले
आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन कुल 131 मैच खेले जाने हैं. यानी सभी टीमें एक दूसरे से 131 मुकाबले खेलेंगी. आइए जानते हैं कि कौनसी टीम कितने मुकाबले खेलेगी. लिस्ट में एक टीम सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.