क्रिकेट
ENGLAND Playing XI FOR THE THIRD TEST: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जिसमें एक धाकड़ गेंदबाज की 4 साल के बाद टीम में वापसी हो रही हैं.
IND vs ENG Lord's Test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जिसमें 4 साल के बाद शुभमन गिल के दुश्मन की वापसी हो रही है. एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सबसे मजबूत दांव चल दिया है. शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए सिर का दर्द बन गए हैं. उन्होंने पहले 2 टेस्ट मैच में ही 585 रन जड़ दिए. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में उस गेंदबाज को जगह मिली है. जिसने आईपीएल में गिल को खूब परेशान किया है.
स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2021 के बाद से अपने पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. उनको इंग्लैंड ने उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. पांच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है और तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने आर्चर को टीम में शामिल करके अपने गेंदबाजी अटैक को मजबूत करने की कोशिश की है. जोफ्रा को जोश टंग की जगह शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एकमात्र यही बदलाव किया है.
ENGLAND 11 FOR THE THIRD TEST:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
Crawley, Duckett, Pope, Root, Brook, Stokes (C), Smith, Woakes, Carse, Archer, Bashir. pic.twitter.com/7CFcGKLMEW
जोफ्रा आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद अब वो लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे. कोहनी और पीठ की चोटों के चलते आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए केवल सीमित ओवर की क्रिकेट की खेली है. इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से जोफ्रा 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से 42 विकेट ले चुके हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.