क्रिकेट
Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन बार भिड़ंत हो सकती है. यहां देखिए पूरा शेड्यूल कैसा है.
एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक भारत की मेजबानी में दुबई और अबु धाबी में खेला जाएगा. एशिया कप की जब भी बात होती है, तो उसमें सबसे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला याद आता है. क्योंकि दोनों देश एक दूसरे से केवल आईसीसी और एसीसी इवेंट में भी भिड़ते हैं. लेकिन इस बार फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि इस बार एक या दो नहीं बल्कि तीन बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. आप यहां पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान मुकाबला?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले भारत और पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार टीम इंडिया को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
एक या दो नहीं बल्कि तीन बार खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सबसे पहले सुपर 8 में 14 सितंबर को भिड़ंत होगी. उसके बाद दोनों टीमें के बीच सुपर 6 में भिड़ंत हो सकती है. दोनों ही टीमें सुपर 8 का पड़ाव पार कर लेंगी और उसके बाद सुपर 6 में टकराव होगा. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो तीसरी बार दोनों टीमें के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
किस फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट?
एशिया कप 2025 का आयोजन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में खेला जाएगा. क्योंकि भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को केवल 7 महीने बचे हैं. इतना ही नहीं इससे पहले यानी 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.