क्रिकेट
PBKS vs KKR Match in Hindi: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया थाजिसे पंजाब ने 16 रनों से जीत लिया है.
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders in Hindi: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया था. इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत हासिल कर ली है. पहले खेलते हुए पंजाब ने 111 रन बनाए थे, लेकिन फिर कोलकाता की पूरी टीम को 95 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर लिया है. इससे पहले 116 रनों की सीएसके ने डिफेंड किया था. लेकिन अब पंजाब ने 111 रनों के स्कोर को डिफेंड कर लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 95 रनों पर ऑलआउट हो गई है. पंजाब किंग्स ने बेहद खराब बल्लेबाजी के बाद अपनी उम्मीद नहीं खोई और दमदार कप्तानी और गेंदबाजी के बदौलत टीम को 12 रनों से जीत मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए और मुकाबले को अकेले दम पर पलट कर रख दिया. इसी के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने में कामयाब हो गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 13 और रघुवंशी 31 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 55/2 (6) . कोलकाता को जीत के लिए 84 गेंदों में 57 रन चाहिए.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ है. क्योंकि पीबीकेएस की टीम 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ढेर हो गई है. टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांशी आर्य ने 22 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. हालांकि कोलकाता के गेंदबाजों के आगे पंजाब के शेर बुरी तरह ढेर हो गए. केकेआर के लिए हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट. जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट चटकाय. केकेआर को जीत के लिए अब 120 गेंदों में 112 रन चाहिए.
पंजाब किंग्स की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर 0, प्रियांश आर्य 22, जोश इंग्लिश 2 और प्रभसिमरन सिंह 30 रन बना सके. वहीं टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल 0 और नेहाल वढेरा 0 रनों पर खेल रहे हैं. पीबीकेएस का स्कोर 54/4 (6).
पंजाब- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
कोलकाता- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया और वरुण चक्रवर्ती.