क्रिकेट
CSK vs PBKS Match Live Score Updates: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में खेला गया था, जिसे पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में खेला गया था. इस मैच को पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. सीएसके ने 191 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पीबीकेएस ने 19.4 ओवरों में पूरा कर लिया. इसके हार के साथ ही चेन्नई की टीम एलिमिनेट हो गई है. वहीं पंजाब की टीम 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में चहल ने हैट्रिक ली है और फिर बैटिंग में श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया.
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में घुसकर रौंद दिया है. सीएसके ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को पीबीकेएस ने 19.4 ओवर में चेज कर दिया. हालांकि अब सीएसके की टीम लगभग आईपीएल से बाहर हो गई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सीएसके को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पहले चहल ने हैट्रिक और फिर श्रेयस अय्यर के तूफान में सीएसके उड़ सी गई. पंजाब ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है और 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19.2 ओवरों में 190 रन ही बोर्ड पर लगा सकी और टीम ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सैम करन ने सबसे बड़ी 88 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस 32 रन बना सके. हालांकि ऐसा लग रहा था कि सीएसके की टीम आराम से 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन फिर पारी का 19वां ओवर युजवेंद्र चहल फेंकने आए. इस ओवर में चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक लगाई और अपने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक पूरी कर ली. इतना ही नहीं उन्होंने 19वें ओवर में कुल 4 विकेट अपने नाम किए. अब पीबीकेएस को जीत के लिए 192 रन चाहिए.
युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में सीएसके के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर हैट्रिक लगा दी है. उन्होंने इस ओवर में एक के बाद एक कुल चार विकेट अपने नाम किए. इस ओवर में चहल ने एमएस धोनी, दीपक हूडा, अंशुल कुंबोज और नूर अहमद को अपना शिकार बनाया.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. आयुष म्हात्रे, शेख रशीद और रवींद्र जडेजा आउट कर दिया है. सैम करन 8 और डेवाल्ड ब्रेविस 0 रनों पर खेल रहे हैं. सीएसके का स्कोर 48/3 (6).
पंजाब- प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया है कि ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में चोट आई है, जिसकी वजह से वो नहीं खेल पाएंगे. वहीं सीएसके कप्तान ने एमएस धोनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे.