चुनाव
UP Ayodhya: DM आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बिना आदेश जेई ने जिला अधिकारी आवास के बोर्ड का रंग बदल दिया था, जिसके बाद बोर्ड हटाने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सपा के समर्थकों ने इसे सरकार बदलने के कनेक्शन से जोड़ दिया, जिसके बाद सरकार की जमकर किरकिरी हुई. मामला संज्ञान में आने के बाद जेई को निलंबित करके बोर्ड का रंग फिर से बदलकर लाल कर दिया.