अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Iran-Israel War Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह दावा किया था कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. हालांकि ईरान ने ऐसे किसी समझौते से इंकार किया था. इसके बाद ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया है.
Iran-Israel War Updates: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन से चल रही लड़ाई में सीजफायर (Iran Israel Ceasefire) के दावे कुछ ही घंटों में ध्वस्त हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच सीजफायर होने का दावा करने के कुछ ही घंटे बाद फिर से ईरानी मिसाइलें बरसने लगी हैं. ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइलों से मंगलवार सुबह दक्षिणी इजरायल के बीयर शेवा शहर को निशाना बनाया है, जहां रिहाइशी इलाकों पर गिरी मिसाइलों की चपेट में आकर कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें मिसाइल रिहाइशी बिल्डिंगों पर गिरती हुई दिख रही है. मिसाइल गिरने के बाद बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और उसके नीचे खड़ी कारें और पेड़ बुरी तरह जली हुई हालत में दिख रहे हैं. इजरायली इमरजेंसी सर्विस ने बताया है कि इस हमले में 3 लोगों की मौत होने के अलावा 2 लोग घायल हुए हैं. हालांकि बाद में एक महिला का शव मलबा हटाने के दौरान मिला है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 पर पहुंच गया है. टाइम्स ऑफ इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें- Iran Israel War: ईरान-इजरायल में सीजफायर? Donald Trump का दावा, ईरानी मंत्री बोले- अब तक समझौता नहीं, पढ़ें 5 पॉइंट्स
ईरान ने कुछ ही घंटों में छह बार किए मिसाइल अटैक
ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर कुछ ही घंटों के अंदर छह बार मिसाइल अटैक किए हैं. कान न्यूज के मुताबिक, इनमें कुल 15 मिसाइलें दागी गई हैं, जिनमें से 4 मिसाइल बीशेर्बा शहर के रिहाइशी इलाकों में गिरी हैं. ईरान के चौथे, पांचवे और छठे हमलों की मिसाइलें इजरायली सेना के मुताबिक रास्ते में हैं, जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम से हवा में ही इंटरसेप्ट करने की कोशिश की जा रही है. इजरायल के अलग-अलग शहरों में बार-बार सायरन बज रहे हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जून को इजरायल के हमला शुरू किए जाने के बाद ईरान अब तक 25 बार मिसाइल अटैक कर चुका है.
क्या बताया है इजरायली अधिकारियों ने
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता मेगन डेविड एडम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बयान में कहा,'दक्षिणी इजरायल में हुए मिसाइल हमले में MDA टीमों ने तीन लोगों की मौत होने और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भेज दिया गया है. छह अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनका मौके पर ही इलाज किया गया है.'
⚡️Be’er Sheba pic.twitter.com/ajHQBpGaDK
— War Monitor (@WarMonitors) June 24, 2025
मलबे में दबे हो सकते हैं और भी लोग
इजरायल के ILTV न्यूज चैनल ने बताया है कि बीशेर्बा शहर में ईरानी मिसाइल के कारण आसपास मौजूद तीन बिल्डिंग्स बुरी तरह टूट गई हैं. इन इमारतों के मलबे को हटाने के दौरान भी एक महिला का शव मिला है. इजरायली इमरजेंसी सर्विस चीफ एली बिन ने आशंका जताई है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं. हमले के समय बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर मिसाइल की चपेट में नहीं आए कमरे से तीन लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. इजरायली अधिकारियों ने ईरान के और भी हमलों की आशंका को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर ही छिपे रहने की अपील की है.
ईरानी टीवी का दावा- अब लागू होगा सीजफायर
ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले करके उसे दहलाने के बाद सीजफायर लागू करने का ऐलान किया है. ईरान के सरकारी टीवी चैनल प्रेस टीवी ने यह दावा किया है. प्रेस टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर ईरानी मिसाइलों की इजरायली डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया है, लेकिन एक मिसाइल ने बीशेर्बा शहर में बिल्डिंग्स को हिट किया है, जिससे चार लोगों की मौत हो गई है. ईरानी सरकार अब सीजफायर लागू कर रही है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने की घोषणा के बाद ईरानी अधिकारियों का रिएक्शन ही सामने आया है. इस बारे में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लेकर अन्य अधिकारियों तक ने फिलहाल चु्प्पी साधी हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.