Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
धर्म
Abhay Sharma | Aug 02, 2025, 02:12 PM IST
1.मूलांक 1 और 8
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मूलांक 1 और 8 वाले एक-दूसरे के दुश्मन होते हैं. इन दोनों मूलांक के लोग एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और इन लोगों की आसानी से दोस्ती नहीं होती है. अगर मित्रता हो भी जाती है तो लड़ाई-झगड़े होने की संभावना ज्यादा होती है. इसलिए मूलांक 1 और 8 वालों को शादी न करने की सलाह दी जाती है.
2.मूलांक 1 और 8 की जन्म तारीख
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है, इसके अलावा 8, 17 या 26 तिथि पर जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. मूलांक निकालने के लिए आपको जन्म तारीख के अंकों को जोड़ना होता है, जैसे आपकी जन्म तारीख 1 है तो आपको मूलांक एक होगा और अगर 19 है तो इसे जोड़ कर मूलांक निकालें. उदाहरण के लिए 1+9=10, इसे फिर जोड़ें जब तक आपको एक अंक न मिल जाए 1+0=1
3.मूलांक 1 और 8 की दुश्मनी का क्या है कारण
अंक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य को मूलांक 1 का स्वामी माना जाता है और दूसरी ओर कर्मफल दाता शनि मूलांक 8 के स्वामी माने जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव शनि देव के पिता हैं पर इन दोनों के बीच शत्रुता का भाव है. इसको लेकर कई कथाएं भी प्रचलित हैं, जिनका अपना महत्व माना जाता है.
4.पौराणिक कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि देव ने सूर्य देव को कभी माफ नहीं किया था और इसी कारण इन दोनों ग्रहों के बीच शत्रुता का भाव माना जाता है. इसलिए इन मूलांक के लोगों पर यह प्रभाव देखा जाता है.
5.अंक ज्योतिष में क्या है प्रभाव
अंक ज्योतिष के मुताबिक यह माना जाता है कि अगर मूलांक 1 और 8 के लोग एक साथ रहें तो इनके बीच संबंध में संघर्ष हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके स्वभाव और दृष्टिकोण में अंतर होता है. इसलिए इन लोगों को आपस में विवाह न करने की सलाह दी जाती है.
6.क्या है इसके सकारात्मक पहलू
हालांकि, ज्योतिष में कुछ मामलों में यह भी माना जाता है कि मूलांक 1 और 8 के बीच एक मजबूत साझेदारी बन सकती है. इस स्थिति में मूलांक 1 का नेतृत्व और मूलांक 8 का अनुशासन एक-दूसरे के पूरक हो सकते हैं.
7.डिस्क्लेमर
(डिस्क्लेमर: ये खबर सामान्य जानकारी और अंक गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.