Twitter
Advertisement

Numerology: बेहद भरोसेमंद होती हैं इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियां, प्यार या परिवार किसी को नहीं देती धोखा

Numerology: एक-दूसरे के 'कट्टर दुश्मन' होते हैं इन 2 मूलांक के लोग, सूर्य और शनि देव का रहता है प्रभाव

EC On Sir Issues: देश में Sir की दिशा में बड़ा कदम, चुनाव आयोग ने राज्यों को जारी किए नये दिशा निर्देश

IIT बॉम्बे में स्टूडेंट ने छत से कूदकर दी जान, कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

Oldest Frozen Embryo Baby: विज्ञान का चमत्कार! 1994 में स्टोर किए गए भ्रूण से 30 साल बाद जन्मा दुनिया का सबसे 'बुजुर्ग नवजात' 

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की किस्त प्रधानमंत्री ने आज बनारस से की ट्रांसफर, पैसा आया या नहीं? 5 मिनट में चेक करें

12th फेल के लिए विक्रांत मैसी ने चार्ज की थी इतनी रकम, जानें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर की नेटवर्थ

कैसी होनी चाहिए Arthritis मरीजों की डाइट? जानें Uric Acid को कंट्रोल में रखने के लिए क्या खाएं, क्या नहीं

दोपहर के किन 2 घंटों के दौरान डूबने से होती है सबसे ज्यादा मौत? नदी-झरने या पूल में जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम

Iran Israel War: ईरान ने छेड़ दिया पूरा युद्ध, इजरायली जेट्स ने दहलाए ईरानी शहर; ट्रंप बोले- बिना शर्त करो सरेंडर, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Iran-Israel War Updates: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इजरायल के खिलाफ पूरे युद्ध का ऐलान किया. इसके बाद ईरान ने घातक मिसाइलें दागनी शुरू कर दी हैं. जवाब में इजरायल ने भी फाइटर जेट्स और मिसाइलों से ईरान में हमले किए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में ताजा अपडेट्स.

Latest News
Iran Israel War: ईरान ने छेड़ दिया पूरा युद्ध, इजरायली जेट्स ने दहलाए ईरानी शहर; ट्रंप बोले- बिना शर्त करो सरेंडर, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच पिछले 5 दिन से चल रही मिसाइल, ड्रोन्स और फाइटर जेट्स की लड़ाई अब पूरे युद्ध में बदलने जा रही है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई के सोशल मीडिया पर इजरायल के खिलाफ पूरे युद्ध का ऐलान कर दिया है. इसके बाद ईरान ने इजरायली शहरों पर घातक मिसाइलों से हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल ने भी जवाब में फिर से तेहरान पर मिसाइलें दागी हैं, जबकि करीब 60 फाइटर जेट्स से ईरान के अन्य शहरों में हमले किए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि इस युद्ध के बाद पश्चिम एशिया का नक्शा बदला हुआ नजर आएगा. उधर, ईरान के अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला करने की आशंका के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी साफ कहा है कि ईरान को अब सरेंडर करना होगा और इसके लिए उसकी कोई शर्त भी नहीं मानी जाएगी.\

आइए जानते हैं ईरान-इजरायल युद्ध के बारे में 5 ताजा अपडेट्स-

1. खामेनेई के ऐलान के साथ ही ईरान ने दागी हाइपरसोनिक मिसाइलें
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने बुधवार को अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इजरायल के खिलाफ पूरे युद्ध का ऐलान किया. खामेनेई ने लिखा,'अब जंग शुरू होती है. हम आतंकी यहूदी शासन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे. उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा.' खामेनेई के इस ऐलान के तत्काल बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी. ईरान की रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स फोर्स ने हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किए जाने और इजरायल को 'कब्जे वाला इलाका' बताते हुए उसके आसमान पर अपना कंट्रोल हो जाने का दावा किया है. रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी पर एक बयान में कहा,'फत्तेह-1 मिसाइलों से गौरवपूर्ण ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3 की 11वीं वेव को अंजाम दिया गया. ईरानी सेना ने कब्जे वाले इलाकों के आसमान पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है.' 

यह भी पढ़ें- Iran-Israel War: क्या है NPT, जिससे ईरान ने दी है अलग होने की धमकी, क्या होगा इसका असर

2. इजरायल का ईरानी तेल रिफाइनरियों और ऑयल डिपो पर हमला
इजरायल ने भी ईरान पर पलटवार शुरू कर दिया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि सेंट्रल ईरान में 60 इजरायली फाइटर जेट्स से हमला किया गया है. इस दौरान ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्चरों को निशाना बनाया गया है, जिनसे ईरानी सेना इजरायली शहरों पर मिसाइल हमले कर रही है. उन्होंने ईरानी सेना के पश्चिमी ईरान में पीछे हटने का दावा किया है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान पर भी फिर से मिसाइल हमले किए गए हैं. इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने तेहरान के लोगों को तत्काल शहर छोड़ने की चेतावनी दी है. इजरायली सेना ने तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 18 में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का ऐलान किया है. इसके बाद तेहरान से बड़े पैमाने पर लोगों को दूसरे शहरों के लिए रवाना होते हुए देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक,'इजरायली सेना ने बुधवार को ताजा हमले में तेहरान के करीब ईरानी ऑयल रिफाइनरियों और ऑयल डिपो को निशाना बनाया है. इसके जरिये ईरानी सेना की ऑयल सप्लाई कट करने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में तेहरान के उत्तरपूर्वी इलाके में तजरिश के करीब भयंकर आग लगी हुई दिख रही है. हालांकि इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है.'

3. ईरानी हमले से इजरायली राजधानी में सुनाई दिए धमाके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की तरफ से करीब 25 हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी गई हैं. सेंट्रल इजरायल में मेडिकल टीमों के इधर-उधर दौड़ने से काफी नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सुबह दिन निकलने से पहले ईरानी सेना ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर 10 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इससे तेल अवीव में कई जगह धमाके सुनाई दिए हैं. हालांकि इजरायली सेना ने दावा किया है कि ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट कर लिया गया है.

4. नेतन्याहू से फोन पर बात के बाद ट्रंप ने कहा- बिना शर्त सरेंडर कर दे ईरान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन किया है. फोन पर नेतन्याहू ने ट्रंप को इजरायली कार्रवाई की जानकारी दी है. नेतन्याहू से बातचीत के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल (Truth Social) पर ईरान को धमकी देने वाली कई पोस्ट अपलोड की हैं. इनमें ट्रंप ने कहा,'अमेरिका को पता है कि ईरान का कथित सर्वोच्च नेता अली खामेनेई कहां छिपा है. वह आसान टारगेट है, लेकिन फिलहाल सुरक्षित है. अमेरिका उसे मार सकता था, लेकिन फिलहाल हम ऐसा करने नहीं जा रहे हैं. कम से कम अभी तो ऐसा नहीं करेंगे. इसका इकलौता कारण है कि उन्होंने (ईरान ने) अमेरिकी नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ कोई हमला नहीं करने का निर्णय लिया है. हम उनसे बिना शर्त के सरेंडर करने की मांग करते हैं.' इसके बाद ट्रंप ने कैपिटल लैटर्स में लिखा,'अनकंडीशनल सरेंडर'. इसे ईरान के लिए आखिरी चेतावनी माना जा रहा है. बता दें कि ईरान दावा करता रहा है कि वह परमाणु हथियार नहीं बना रहा है. यूएस इंटेलिजेंस ने भी इसे वेरीफाई किया है. मार्च में डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गाबार्ड ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा है. हालांकि ट्रंप ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि मुझे परवाह नहीं है. मेरे हिसाब से वे बम बनाने के बेहद करीब हैं.

4. अमेरिका ने पश्चिम एशिया में सेना बढ़ाना शुरू किया
ट्रंप ने कनाडा से लौटकर यूएस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की है. इसके बाद अमेरिका ने पश्चिम एशिया में सेना बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला करने की तैयारी कर रखी है. ऐसा होने पर अमेरिका तत्काल तगड़ा जवाब दे सके, इसके लिए अमेरिका ने भी फाइटर जेट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने यूरोप में भी तीन दर्जन ईंधन भरने वाले विमान भेजे हैं, जो अमेरिकी फाइटर जेट्स को हवा में ही रिफ्यूल करेंगे ताकि वे ज्यादा से ज्याद हमले कर सकें. फिलहाल अमेरिका के पश्चिम एशिया में सऊदी अरब, जॉर्डन, यूएई आदि में मौजूद ठिकानों पर 40,000 से ज्यादा सैनिक हैं. अमेरिका वियतनाम से अपने शक्तिशाली युद्धपोत यूएसएस निमित्ज को पहले ही खाड़ी देशों की तरफ रवाना कर चुका है.

5. नेतन्याहू बोले- युद्ध के बाद बदला हुआ मिडिल-ईस्ट दिखेगा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को चैनल-14 पर हिब्रू में एक इंटरव्यू दिया है. इसमें नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के साथ मौजूदा युद्ध के बाद बदला हुआ मिडिल-ईस्ट दिखाई देगा. नेतन्याहू ने कहा कि यह सैन्य टकराव इजरायल और अरब राज्यों के बीच अब्राहम समझौते की सामान्य शर्तों को सुविधाजनक बना सकता है. नेतन्याहू से पूछा गया कि क्या उनके मिलिट्री कैंपेन का मकसद तेहरान में सत्ता बदलना है? नेतन्याहू ने कहा कि वे इसे ऐतिहासिक चश्मे से देख रहे हैं. सायरस ने यहूदियों को आजाद कराया और आज यहूदी देश पर्शियन्स को आजाद कराएगा. इसका मतलब ये नहीं कि हम यह उनके लिए कर रहे हैं. आखिरकार, उन्हें खुद ही आगे बढ़ना होगा, लेकिन हम परिस्थितियां बना रहे हैं और इसीलिए यह परिणामकारी हो सकता है. उन्होंने दावा किया कि 80 फीसदी ईरानी नागरिक मौजूदा सरकार से घृणा करते हैं. हालांकि उन्होंने इस दावे का सोर्स नहीं बताया. उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को 'आधुनिक हिटलर' बताया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement