जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
एलन मस्क पर आरोप हैं कि वह फ्लाइट के दौरान एक एयर होस्टेस के सामने 2016 में बिना कपड़ों के आ गए थे.
डीएनए हिंदी: टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) यौन उत्पीड़न के आरोपों में बुरी तरह से घिर गए हैं. स्पेस एक्स (SpaceX) में काम करने वाली एक महिला ने आरोप लगाए हैं कि साल 2016 में एलन मस्क ने उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया किया है.
महिला के एक दोस्त ने भी दावा किया है कि एलन मस्क ने एयर होस्टेस से कहा था कि उन्हें वह फुल बॉडी मसाज दे. एलन मस्क ने उसे अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाए थे.
एयर होस्टेस की दोस्त ने दावा किया था कि एलन मस्क ने उसके पैरों को गलत तरीके से टच किया था और कहा था कि वह उसके लिए घोड़ा खरीदेंगे अगर वह उनका इरोटिक मसाज करे.'
Harassment Row: एलन मस्क ने यौन उत्पीड़न पर एयर होस्टेस से किया सवाल- बताओ कहां हैं दाग-धब्बे या टैटू?
आरोपों पर क्या बोले एलन मस्क?
एलन मस्क ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक साजिश को जिम्मेदार ठहराया है. एलन मस्क ने ट्वीट किया है, 'मेरे खिलाफ हुए हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखा जाना चाहिए. यह उनकी मानक.प्लेबुक है लेकिन कोई भी मुझे अच्छे भविष्य और आपके स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अधिकार के लिए लड़ने से नहीं रोक सकता.'
Finally, we get to use Elongate as scandal name. It’s kinda perfect. 🤣 https://t.co/qSNH7lsn72
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022
'...अगर बातें सच तो बताओ कहां है मेरी बॉडी पर दाग?'
एलन मस्क पर यह भी आरोप लगे थे वह महिला के सामने न्यूड होकर आ गए थे और इरोटिक मसाज देने की डिमांड की थी. इन आरोपों पर एलन मस्क ने कहा, 'यह झूठ है. जिन्होंने आरोप लगाए हैं कि मैंने ऐसा किया है वे बता दें कि मेरे शरीर पर कहां ऐसा टैटू या दाग है जिसे दुनिया नहीं जानती है. यह वह बता नहीं पाएगी क्योंकि ऐसा कुछ कभी हुआ ही नहीं है.'
Elon Musk पर यौन शोषण का आरोप, मामला खत्म करने के लिए पीड़िता को दिए गए 2 करोड़, इस Report में किया गया दावा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.