लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Aug 05, 2025, 02:49 PM IST
1.दूसरों से ज्यादा प्रोडक्टिविटी?
कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि हर किसी के पास दिन के सिर्फ 24 घंटे होते हैं, पर मस्क ऐसा क्या अलग करते हैं जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी दूसरों से कहीं ज्यादा हो जाती है. एक पॉडकास्ट के जरिए मस्क ने अपनी डेली रूटीन के बारे में बताया था, आइए जानें उनकी कुछ खास आदतों के बारे में...
2.भरपूर नींद
मस्क रोज सुबह 7 बजे उठते हैं, 6 घंटे ही सोते हैं. मस्क ने बताय कि मुझे पूरी नींद नहीं मिलती तो इस स्थिति में मैं चिड़चिड़ा हो जाता हूं और इसका असर मेरी सोचने-समझने की क्षमता पर पड़ता है. वह सुबह नहाना कभी नहीं छोड़ते, क्योंकि नहाते समय उन्हें अक्सर बेहतरीन आइडियाज आते हैं.
3.Pomodoro तकनीक
मस्क क स्मार्ट वर्क और जबरदस्त फोकस भी उन्हें दूसरों से ज़्यादा प्रोडक्टिव बनाता है, वह अपने काम को मैनेज करने के लिए Pomodoro तकनीक का एक बहुत ही असरदार और तेज़ वर्जन अपनाते हैं. इसमें वे पूरे दिन को 5-5 मिनट के छोटे-छोटे हिस्सों में बांटते हैं, जिससे उनका हर पल सही तरीके से इस्तेमाल होता है.
4.एक्सरसाइज के लिए निकालते हैं समय
मस्क को एक्सरसाइज करना ज्यादा पसंद नहीं है, फिर भी वह इसके लिए समय निकालते हैं, वो कहते हैं कि अगर मैं चाहूं तो बिल्कुल भी एक्सरसाइज न करूं... लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है फिट रहना मुश्किल हो जाता है. इससे शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ होते हैं.
5.प्लानिंग
मस्क अपने दिन की पहले से प्लानिंग करते हैं ताकि वह ज़रूरी कामों पर फोकस कर सकें. इसके लिए वह हर रात अगले दिन की योजना भी बना लेते हैं. इससे उन्हें दूसरों से एक कदम आगे रहने में मदद मिलती है. मस्क सोने से पहले खाने और शराब से दूर रहते हैं, क्योंकि इससे उनकी नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है बेहतर..
6.पढ़ने की आदत
एलन मस्क पढ़ने के लिए समय निकालते हैं और खुद को लगातार कुछ नया सिखाते रहते हैं, उनका कहना है कि वे अक्सर रात को सोने से पहले पढ़ते हैं और इससे उन्हें आराम मिलता है और नए आइडियाज़ की प्रेरणा भी. मस्क बचपन से ही किताबों के बहुत शौकीन रहे हैं.