दुनिया
राजा राम | Jun 21, 2025, 07:58 PM IST
1.दुनिया का सबसे अमीर नेता
दुनिया में जब भी अमीरी की बात होती है, तो अक्सर बड़े बिजनेसमैन, हॉलीवुड सितारे या क्रिकेटर जैसे नाम सामने आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा नेता भी है जिसकी दौलत और लाइफस्टाइल बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज को भी पीछे छोड़ देती है? ये शख्स सिर्फ अपने देश का सबसे ताकतवर व्यक्ति नहीं है, बल्कि उसे दुनिया का सबसे अमीर नेता भी कहा जाता है. इस नेता की संपत्ति और रुतबे की चर्चा हर तरफ होती है.
2.कुल संपत्ति करीब 200 बिलियन डॉलर
कहा जाता है कि इस नेता की कुल संपत्ति करीब 200 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. ये आंकड़ा उसे दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की सूची में सबसे ऊपर रखता है. इस नेता की रईसी सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं, उसकी जिंदगी भी किसी राजकुमार से कम नहीं है.
3.700 से ज्यादा कारें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नेता के पास एक नहीं, बल्कि 700 से ज्यादा कारें, 58 प्लेन और हेलीकॉप्टर, और एक 716 मिलियन डॉलर की कीमत वाला लग्जरी जेट है. इसके अलावा एक शानदार अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और कई बंगले भी इसकी दौलत में शामिल हैं.
4.दबदबा अब भी कायम
इतना सब कुछ होने के बावजूद, ये नेता दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक देश का मुखिया है और कई दशकों से सत्ता पर काबिज है. 1999 से लेकर अब तक इसने कई बार देश की बागडोर संभाली है और इसका दबदबा अब भी कायम है.
5. स्टाइल भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं
इस नेता की पर्सनल लाइफ और स्टाइल भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं. हाई-टेक गैजेट्स, पर्सनल सिक्योरिटी और विदेशों में संपत्तियां. ये सब मिलकर उसकी शान को और भी बढ़ाते हैं.
6.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
अब जब आपने इतना जान लिया, तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की. वो न केवल एक शक्तिशाली नेता हैं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में भी शुमार होते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दुनिया का सबसे अमीर नेता माना जाता है. उनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति, सैकड़ों कारें, विमान और शाही लाइफस्टाइल है. वे 1999 से सत्ता में हैं.