दुनिया
बिलाल एम जाफ़री | Jun 23, 2025, 08:47 PM IST
1.ईरान पर हमले के लिए अमेरिका ने तैनात किये 6 बी-2 स्टील्थ बॉम्बर
ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर हमला करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के लिए कम से कम छह बी-2 स्टील्थ बॉम्बर तैनात किए गए थे. बताया जा रहा है कि अमेरिकी सैनिकों ने 20 जून को मिसौरी के व्हाइटमैन एयर फ़ोर्स बेस से दुनिया भर में 37 घंटे की उड़ान भरी. ये ईरान तक गए और ऑपेरशन को पूरा कर वापस लौटे. जो जानकारी आई है उसके मुताबिक 21 जून को, हमला करने में सिर्फ़ 25 मिनट लगे.
2.बिलकुल घर जैसा है बी-2 स्टील्थ बॉम्बर
जी हां बिलकुल सही सुना आपने। जैसे फीचर्स हैं बी-2 स्टील्थ बॉम्बर घर जैसा अनुभव देता है. युद्धक विमान होने के बावजूद, बी-2 स्टील्थ बॉम्बर में एक बिस्तर, एक शौचालय, एक माइक्रोवेव और एक मिनी-फ़्रिज है, ताकि चालक दल के लिए यात्रा को और अधिक आसान बनाया जा सके. कॉकपिट में एक जगह है जहां एक पायलट लेट सकता है जबकि दूसरा उड़ता है, जिससे दो-व्यक्ति चालक दल को चुनौतीपूर्ण यात्रा का प्रबंधन करने में मदद मिलती है.
3.हवा में ही भरा जा सकता है फ्यूल
जैसा कि हम पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं बी-2 स्टील्थ बॉम्बर कई मायनों में खास है. यदि इस बात को समझना हो तो हमारे लिए ये जान लेना भी बहुत जरूरी है कि बमवर्षकों में बीच हवा में कई बार ईंधन भरा जा सकता है. माना जाता है कि तकनीक और आधुनिकता का अद्भुत समागम है बी-2 स्टील्थ बॉम्बर.
4.कीमत उड़ा सकती है होश
जाहिर है जब बी-2 स्टील्थ बॉम्बर इतना एडवांस है तो इसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली होगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रत्येक B-2 की कीमत 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है. चूंकि इसका शुमार अमेरिक के चुनिंदा हथियारों में है इसलिए बता दें कि वर्तमान में अमेरिकी वायु सेना में 19 बी-2 स्टील्थ बॉम्बर है. पहले ये संख्या 20 थी लेकिन 2008 में हुई एक दुर्घटना में अमेरिका को एक बी-2 स्टील्थ बॉम्बर की क्षति हुई थी.
5.कितनी देर जारी रख सकते हैं मिशन
चूंकि बी-2 स्टील्थ बॉम्बर हाइली एडवांस है इसलिए एक सवाल ये भी हमारे सामने आता है कि आखिर इसकी बदौलत कोई मिशन कितनी देर तक चल सकता है? इस सवाल का जवाब बस इतना है कि इन्हें 24 से अधिक घंटों तक चलने वाले मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया है. बताया ये भी जाता है कि इनका निशाना सधा हुआ और बेहद घातक होता है.