अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Russia Ukraine War Latest Update: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने मिलकर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को फंसाने के लिए चक्रव्यूह तैयारा कर लिया है. अब जेलेंस्की के पास एक ही रास्ते बचा है या तो वह ट्रंप की शर्तें मान ले, वरना बर्बादी के लिए तैयार हो जाए.
रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर रविवार को मिसाइल अटैक किया है. इस हमले में 21 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. रूस ने यह हमला ऐसे समय किया है, जब एक दिन पहले ही सेंट पीटर्सबर्ग में डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई. इस हमले से माना जा रहा है कि पुतिन और ट्रंप के बीच सीक्रेड डील हो चुकी है और वोलोडिमिर जेलेंस्की को फंसाने के लिए चक्रव्यूह रचा गया है.
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को लोग 'पाम संडे' मनाने एकत्र हुए थे, तभी सुबह लगभग 10.15 बजे बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला हुआ. हमला इतना भयानक था कि जमीन पर शव पड़े नजर आए और ऊंची-ऊंची इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. महापौर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, 'पाम संडे के अवसर पर हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा. दुर्भाग्य से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई.'
यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. गृह मंत्री इहोर क्लाइमेंको ने कहा कि 7 बच्चों समेत 83 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि 2 मिसाइल हमलों में कई लोग मारे गए हैं. प्रारंभिक सूचना के अनुसार कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. जेलेंस्की ने हमले पर वैश्विक प्रतिक्रिया का भी आह्वान किया.'
उन्होंने कहा कि बातचीत से बैलिस्टिक मिसाइलों और बमों पर कभी रोक नहीं लगी. रूस के प्रति वैसा रवैया अपनाने की जरूरत है जैसा किसी आतंकवादी के प्रति अपनाया जाता है. इससे पहले रूस-यूक्रेन ने ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने के लिए कराए गए संभावित समझौते के उल्लंघन करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था. अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने शांति संभावनाओं पर चर्चा के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.
लेकिन कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यह पुतिन के साथ स्टीव विटकॉफ की मुलाकात शांति समझौते पर चर्चा कराने के लिए नहीं, बल्कि रूस के साथ डील करने की थी. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप इस युद्ध को अपने मन मुताबिक रोकना चाहते हैं, लेकिन जेलेंस्की का कहना है कि वह तभी युद्धविराम को स्वीकार करेंगे जब उन्हें भरोसा दिया जाए कि रूस अटैक नहीं करेगा और उसकी जमीन से वापस चला जाएगा.
यह भी पढ़ें: चीन ने भी US पर ठोका 125% टैरिफ, भारत से नाउम्मीद होकर यूरोप की शरण में ड्रैगन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.