किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके
नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर
UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Plane Accident: संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था.
डीएनए हिंदी: अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में विमान हादसा हुआ है. यहां स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय दो विमानों के बीच गुरुवार को टक्कर हो गई. इस हादसे में विमान में सवार तीन लोगों में से कम से कम दो की मौत हुई है. वॉट्सनविले शहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि 'वॉट्सनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट' पर दोपहर तीन बजे से कुछ समय पहले यह हादसा हुआ.
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था. हताहत हुए लोगों का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विमानों के हवाई अड्डे पर उतरते समय यह हादसा हुआ. हवाई अड्डे पर हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं.
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं