फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
लाइफस्टाइल
राजा राम | Aug 03, 2025, 11:02 PM IST
1.5 असरदार उपाय जो आपकी मदद करेंगे
किसी नए इंसान से दोस्ती करना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता. सबसे पहला कदम होता है बातचीत की शुरुआत करना. यह शुरुआत एक मुस्कान, एक सच्ची तारीफ या हल्की-फुल्की बातचीत से भी हो सकती है. सामने वाला भी शायद दोस्ती करना चाहता हो, लेकिन वह भी झिझक रहा हो.
2.जिनकी रुचियां आपसे मिलती-जुलती हों
दूसरा तरीका है कि ऐसे लोगों से जुड़ें, जिनकी रुचियां आपसे मिलती-जुलती हों. ये समानताएं किसी हॉबी क्लास, क्लब, या कॉलेज-ऑफिस के जरिए सामने आ सकती हैं. जब आपकी बातें और शौक मेल खाते हैं, तो बातचीत खुद-ब-खुद बढ़ती है.
3.सामने वाले की बातों को भी उतनी ही अहमियत दें
तीसरा जरूरी कदम है, खुद पर भरोसा. दोस्ती तब टिकती है जब आप अपने विचार और अनुभव ईमानदारी से साझा करते हैं. हालांकि, बातचीत एकतरफा न हो, सामने वाले की बातों को भी उतनी ही अहमियत दें.
4.ध्यान से सुनें और बीच में न टोकें
चौथे तरीके के तहत, एक अच्छा श्रोता बनना जरूरी है. जब कोई आपसे कुछ कह रहा हो, तो ध्यान से सुनें और बीच में न टोकें. इससे सामने वाले को लगेगा कि आप उसकी परवाह करते हैं.
5.ईमानदारी से तारीफ करें
पांचवां तरीका है, छोटे-छोटे पलों की सराहना करना. सामने वाले की किसी बात या काम की ईमानदारी से तारीफ करें. इससे रिश्ते में आत्मीयता बढ़ती है.
6.समय देना जरूरी
इसके अलावा, दोस्ती मजबूत करने के लिए समय देना जरूरी है. साथ बैठकर चाय पीना, घूमना या किसी कार्यक्रम में साथ जाना दोस्ती को गहराता है.
7.जरूरत पड़ने पर साथ खड़े रहना
वादों को निभाना भी रिश्तों को मजबूत करता है. केवल बातों से नहीं, अपने काम से दोस्ती को सच्चा बनाएं. जरूरत पड़ने पर साथ खड़े रहना बहुत मायने रखता है.
8.धैर्य रखें
कुछ लोगों को समय लगता है खुलने में. ऐसे में धैर्य रखें. अगर पहली बार में बात न बन पाए, तो हार न मानें. सच्चे इरादे और कोशिशों से हर दिल जीता जा सकता है.