UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
एजुकेशन
राजा राम | Aug 03, 2025, 08:15 PM IST
1.देश की पहचान होते हैं
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) हर साल दुनियाभर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को अपनी वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करता है. ये स्थल न केवल एक देश की पहचान होते हैं बल्कि पूरी मानव सभ्यता के इतिहास को संजोए होते हैं.
2.सबसे ज्यादा धरोहर स्थल इटली में मौजूद
यूनेस्को की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 तक दुनियाभर में कुल 1,248 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा धरोहर स्थल इटली में मौजूद हैं. इटली के कुल 60 स्थलों को UNESCO ने विश्व धरोहर घोषित किया है. इसमें रोम के कोलोसियम से लेकर वेनिस की खूबसूरती तक सब कुछ शामिल है.
3.चीन
दूसरे नंबर पर है चीन, जहां 59 साइट्स यूनेस्को की लिस्ट में शामिल हैं. चीन की महान दीवार से लेकर फुजियान तुलौ तक कई ऐतिहासिक स्थल इस सूची का हिस्सा हैं. चीन की सांस्कृतिक गहराई और विविधता इसे एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाती है.
4.जर्मनी
तीसरे स्थान पर जर्मनी है, जहां 54 साइट्स वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल हैं. इनमें बर्लिन का म्यूजियम आइलैंड और वुर्त्सबर्ग पैलेस जैसे स्थल आते हैं, जो यूरोप के ऐतिहासिक विकास की कहानी कहते हैं.
5.फ्रांस
फ्रांस इस सूची में चौथे स्थान पर है. फ्रांस की 53 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध बनाती हैं. एफिल टावर से अलग यहां की कई प्राचीन इमारतें और चर्च भी इस सूची का हिस्सा हैं.
6.स्पेन
स्पेन, अपनी 50 साइट्स के साथ इस सूची में पांचवें पायदान पर है. स्पेन के चर्च, महल और ऐतिहासिक शहर इसे खास बनाते हैं.
7.भारत इस सूची में छठे स्थान पर है
भारत, अपनी 44 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के साथ इस सूची में छठे स्थान पर है. भारत की धरोहरों में ताज महल, कुतुब मीनार, नालंदा विश्वविद्यालय, सूर्य मंदिर जैसे स्थल शामिल हैं. भारत की ये विरासतें उसकी ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती हैं.