अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Israel Iran Conflict: इदरायल और ईरान के बीच रही जंग में एक नया मोड़ आया है. दरअसल इजरायली सेना का दावा है कि उनसे नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमनी को मार दिया है.
Israel Iran Conflict इजरायल और ईरान के बीच लगातार चल रहे संघर्ष के बीच इजरायली सेना ने बड़ा दावा किया है. जरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों में से एक अली शादमानी को भी मार गिराने का दावा किया है. इजारायली सेना का कहना है कि उसने पांच दिनों बार ये कर दिखाया हैं. इजरायली सुरक्षा बलों के अनुसार 5 दिनों के भीतर दूसरी बार युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टॉफ को ढ़ेर किया हैं. इस खबर ने पूरे ईरान में सनसनी फैला दी है.
अयोतुल्ला खामेनई सबसे चतुर भी
बता दें कि शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे. शादमानी की मौत के बारे में आईडीएफ ने जानकारी देते हुए बताया है कि इजरायली एयरफोर्स (IAF) द्वारा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेहरान के सेंट्रल इलाके में किए गए हमलों में शादमानी मारा गया है. इस हमले की पूरी प्लानिंग पहले से ही कर ली गई है. हमला आईडीएफ द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर प्लानिंग करके दिया गया.
शादमानी को कैसे मिला ये पद
शादमानी इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और ईरानी सेना दोनों को लीड करते थे. वह ईरान सशस्त्र सेना के इमरजेंसी कमांड और खातम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर थे. इसके पहले इजयारली सुरक्षबलों मेजर जनरल गोलाम अली रशिद को नियुक्त किया गया था. रशिद की मौत के बाद ही शादमानी को नया इमरजें्सी कमांड बनाया गया था. इजरायल वॉर रूम ने ईरानी आर्मी ऑफ चीफ स्टाफ के मौत के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, तेहरान में रात में भी चले हमले में, इजरायली लड़ाकू विमानों ने अली शादमानी को मार गिराया है जो ईरान के सशस्त्र बलों की इमरजेंसी कमान
अृृृृृपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.