अंतर्राष्ट्रीय खबरें
बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. ढाका में एक हिंदू कारोबारी की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही शव के ऊपर नाचने का वीडियो भी बनाया हैं.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है. दरअसल ढाका के पुराने इलाके में एक हिंदू कारोबारी लाल चंद सोहाग की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं. इस घटना के बाद से पूरे देश में भारी प्रदर्शन जारी है. राजधानी की प्रमुख यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और अंतरिम सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
शव के ऊपर किया डांस
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कि हमलावरों ने सोहाग को कंक्रीट के स्लैब से जमकर पीटा ये लोग व्यापारी को तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई. लेकिन अभी इन लोगों का मन नहीं भरा तो शव को ऊपर डांस करने लगे. ये पूरी घटना मिटफोर्ड अस्पताल के सामने हुई, जहां दिनदहाड़े उस पर हमला किया गया.
यह भी पढ़ें: ईरान ने बातचीत के खोले रास्ते, अमेरिका के सामने रख दी ये बड़ी शर्त
दो लोगों के पास मिले अवैध हथियार
बताया जा रहा है कि ये हमलावर जबरन वसूली करने वाले लोग थे. बांग्लादेश के प्रथम अलो अखबार के मुताबिक कोतवाली थाने में लाल चंद की बहन मंजूआरा बेगम ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, इस मामले में 19 नामजद आरोपियों के साथ 15-20 अज्ञात लोगों भी आरोपी बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 लोगों के पास अवैध हथियार भी मिले है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.