किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके
नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर
UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
अमेरिका के अलबामा से गोलीबारी की खबर सामने आई है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा से ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई लोग घायल बी हुए हैं. जानकारी के अनुसार, ये घटना शनिवार देर रात हुई. मौके की सुचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने पोस्ट कर दी जानकारी
बर्मिंघम पुलिस विभाग ने एक्स को एक पोस्ट में लिखा, "अधिकारी कई लोगों को गोली लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर हैं, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं. 'पोस्ट में कहा गया कि गोलीबारी शहर के फाइव पॉइंट्स साउथ इलाके में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं.'
ये भी पढ़ें-PM Modi US Visit: गले लगाया, हाथ मिलाया, बाइडेन ने खास तरीके से किया पीएम मोदी का स्वागत, देखें तस्वीरें
पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब के संरक्षक मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लाइन में खड़े थे तभी गोलीबारी हो गई. अधिकारियों का मानना है हमला करना वाले एक से ज्यादा लोग थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.