अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Fire In China: राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना को एक गंभीर चूक बताया है. उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
चीन के लियाओनिंग प्रांत में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के एक फेमस रेस्टोरेंट में भीषण आग (Fire) लग गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब रेस्टोरेंट में लोग लंच करने के लिए जुटे थे. कई घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हादसा लियाओयांग शहर के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ. यहां एक फेमस रेस्टोरेंट में लंच की तैयारियां चल रही थी. लोग लंच करने रेस्टोरेंट में जुट रहे थे, तभी दोपहर करीब 12:25 बजे अचानक रेस्टोरेंट में आग लगी. आग इतनी भयानक लगी की कि थोड़ी देर में पूरे बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 22 झुलसकर मर गए.
राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिए जांच के आदेश
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ((Xi Jinping) ने आग लगने की घटना को एक गंभीर चूक बताया है. उन्होंने अधिकारियों से घायलों का उपचार कराने और आग लगने के कारण का शीघ्र पता लगाने के लिए कहा है. साथ ही जिम्मेदार लोगों को कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
रेस्टोरेंट से उठ रहीं आग की लपटें
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रेस्टोरेंट में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं. साथ की दुकानों के साथ-साथ दर्जनों वाहन भी इसकी चपेट में आ गए. रेस्टोरेंट से दुआं का गुब्बार उठ रहा है.
#BREAKING 🚨
First images from the restaurant fire 🔥
22 people dead and 3 injured after a #fire broke out at a restaurant near a resettlement housing complex in Liaoyang, #Liaoning Province. The investigation is ongoing. #China #fire pic.twitter.com/WRelu9T8ov— Nazlı Özdemir (@nazliiozdemr) April 29, 2025
लिओनिंग की प्रांतीय सत्तारूढ़ पार्टी समिति के सचिव हाओ पेंग ने कहा कि घटनास्थल पर 22 दमकल गाड़ियां और 85 अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए थे. हाओ ने कहा कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है. सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack : पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' की कुंडली, मोडस ऑपरेंडी उड़ा देगी होश!
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से