जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सांसद लियाकत को आपत्तिजनक हालत में देखा जा सकता है. इसके अलावा उनके आस-पास ड्रग्स भी दिख रहे हैं.
डीएनए हिंदी: पड़ोसी देश पाकिस्तान के राजनेता किसी न किसी कारण के चलते विवादों में बने ही रहते हैं. आए दिन इस देश के नेताओं की किरकिरी होती रहती है. इसी क्रम में अब पीटीआई पार्टी (Pakistan Tehreek‑e‑Insaf) के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat Hussain) का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. कहा जा रहा कि सांसद का यह न्यूड वीडियो उनकी तीसरी बीवी दानिया शाह द्वारा लीक किया है. जानकारी के अनुसार, हाल ही में दानिया ने सांसद से तलाक लेने की अर्जी डाली है. इसके साथ ही उन्होंने आमिर लियाकत पर उन्हें कैद कर रखने, मारपीट करने और जबरन न्यूड वीडियो शूट करवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं. दानिया का कहना है कि आमिर लियाकत ड्रग्स लेते हैं और उनसे एडल्ट वीडियो भी बनवाते थे ताकि उन्हें विदेश में कुछ लोगों को भेज सकें.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सांसद लियाकत को न्यूड हालत में देखा जा सकता है. इसके अलावा उनके आस-पास ड्रग्स भी दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Video: बच्चों को प्लेटफॉर्म पर फेंका और फिर खुद चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, वीडियो देख कांप उठेंगे आप
क्या बोले सांसद?
इधर, मामले को लेकर लियाकत ने ट्वीट कर कहा, 'वे न्यूड वीडियो पर मेरा रुख जानना चाह रहे हैं. मैं पूछता हूं कि जो लोग इस तरह वीडियो लीक करने के जिम्मेदार हैं, उनका रुख क्या है? वो न्यायपालिका कहां है जिसकी जिम्मेदारी हर नागरिक के सम्मान की रक्षा करना है, उसने अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया है?' लियाकत ने आगे कहा, 'लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, मैं पूछता हूं कि अगर इस वीडियो में कोई महिला होती तो क्या तब भी लिबरल्स इसी तरह बर्ताव करते?'
कुरान की आयत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'पति और पत्नी एक-दूसरे के लिबास की तरह होते हैं. दानिया ने इस लिबास को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है. दानिया ने अल्लाह द्वारा बनाए गए सभी दायरों को पार कर दिया है, उसने निकाह की निजता और विश्वास तोड़ा है.'
ये भी पढ़ें- Shocking! टेस्ट ड्राइव के नाम पर ले उड़ा SUV, पुलिस ने 3 महीने में ऐसे किया पर्दाफाश
वहीं, वीडियो लीक करने के आरोपों को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान दानिया ने कहा, 'मैंने कोई वीडियो नहीं बनाया है. मुझे भी किसी ने वीडियो भेजा है. मैं उन पर कोई कीचड़ नहीं उछालना चाहती हूं, मैं बस इतना चाहती हूं कि आमिर मुझे कायदे से तलाक दे दें.'
ये भी पढ़ें- Kinner death rituals: रात में ही क्यों निकाली जाती है किन्नरों की शव यात्रा? जूते-चप्पलों से क्यों पीटा जाता है शव?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.