Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

पुरानी साइकल नहीं, जैसे Mercedes खरीद ली...दिल छू लेगा वीडियो

वीडियो में शख्स और उसके बच्चे की खुशी देखते ही बनती है.

पुरानी साइकल नहीं, जैसे Mercedes खरीद ली...दिल छू लेगा वीडियो

डीएनए हिंदी: कई बार छोटी-छोटी बातें भी इंसान को इतनी खुशी दे जाती हैं जो बड़ी से बड़ी वजह भी नहीं दे पाती हैं. ऐसी ही खुशी एक परिवार के पास आई, जब उनके यहां सेकंड हैंड साइकिल (Second-hand bicycle)आई. परिवार की खुशी की एक झलक अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विटर पेज से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते वारयल हो गया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स और उसका छोटा बच्चा कच्चे घर के सामने खड़े हुए हैं. शख्स के पास एक साइकिल है जिसे वो माला पहनाता और उसकी पूजा करता नजर आ रहा है. वहीं, पास खड़ा छोटा बच्चा भी उछल-उछलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. 

वैसे तो साइकिल दिखने में काफी पुरानी लग रही है लेकिन वीडियो को देखने से लग रहा है कि शख्स पुरानी साइकल खरीदकर लाया है और उसे चलाने से पहले अपने ही अंदाज में उसका स्वागत कर रहा है. वीडियो में शख्स और उसके बच्चे की खुशी देखते ही बनती है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: दो बार हवस का शिकार हुई बालिका गृह से भागी युवती, कहा- 'बच्ची की बहुत याद आ रही थी साहब'

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- 'एक पराठा खा रहा हूं आधा बचा है.. आऊंगा जरूर', Cab Driver का जवाब पढ़ हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

बता दें कि वीडियो शेयर करने वाले IAS अधिकारी का नाम अवनीश शरण हैं. 2009 बैच के IAS अभी छत्तीसगढ़ में पोस्टेड में हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकल है लेकिन उनके चेहरों पर खुशी तो देखिए, उनके हाव-भाव से लग रहा है कि उन्होंने नई मर्सिडीज बेंज खरीद ली है.'

आईएएस के इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं. इसके साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. यूजर्स इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है किसी के पास सब कुछ होते हुए भी वे कभी खुश नहीं रह पाते हैं तो वहीं, कुछ लोग छोटी-छोटी चीजों में भी खुशियां ढूंढना जानते हैं.

ये भी पढ़ें- Swiggy से ऑर्डर किया केक, कहा-अंडा हो तो बता देना, ऐसा मिला जवाब हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement