ट्रेंडिंग
सुमित तिवारी | Jul 04, 2025, 02:40 PM IST
1.S-400 ट्रायम्फ (रूस)
ये दुनिया का सबसे खतरनाक हवाई डिफेंस सिस्टम है. यह रूसी अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा विकसित एयर डिफेंस सिस्टम है. यह सिस्टम भारत और चीन दोनों देशों के पास हैं.
2.डेविड स्लिंग (इजरायल)
डेविड स्लिंग को अमेरिका और इजरायल ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इसकी रेंज 300 किमी तक हैं. वर्तमान में इजरायली डिफेंस फोर्सेज में ही शामिल है.
3.S-300VM (रूस)
S-300वीएम रूस का दूसरा सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम है. इसे एंटे-2500 के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल रूस बड़े पैमाने पर करता हैं.
4.HQ-9 (चीन)
HQ-9 एक चीनी एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे रूसी S-300 की कॉपी माना जाता है। एचक्यू-9 दुश्मन के विमानों, हेलीकॉप्टरों, यूएवी, क्रूज मिसाइलों और थिएटर बैलिस्टिक मिसाइलों सहित कई प्रकार के हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है. इसका इस्तेमाल पाकिस्तान भी करता हैं.
5.एस्टर 30 SAMP/T (फ्रांस)
इसे थिएटर सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उपयोग फ्रांसीसी सेना, फ्रांसीसी वायु सेना, इतालवी सेना और सिंगापुर वायु सेना सहित कई अन्य देशों की सेनाएं करती हैं. ये वर्तमान में फ्रांस में ही तैनात हैं.