ट्रेंडिंग
कुलदीप पंवार | Jul 01, 2025, 10:58 PM IST
1.महज हवा में उड़ने वाला विमान नहीं होते हैं फाइटर जेट्स
फाइटर जेट एक विमान होता है, लेकिन यह महज विमान नहीं होता है. आम विमान की तुलना में फाइटर जेट बेहद फास्ट और पॉवरफुल होते हैं, जिन्हें एयर कॉम्बेट के लिए ही डिजाइन किया जाता है. आम विमान की तुलना में इनकी उड़ने की गति बेहद तेज होती है और इन्हें मिसाइल व बम ले जाने और उन्हें दागने के लिए डिजाइन किया जाता है. मौजूदा फाइटर जेट्स की बात करें तो इनमें स्टील्थ टेक्नोलॉजी, स्मार्ट सेंसर्स और यहां तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तक का उपयोग होने लगा है. अमेरिका को फाइटर जेट्स टेक्नोलॉजी का किंग माना जाता है, लेकिन रूस भी उससे बहुत पीछे नहीं है. अब चीन भी 5th जनरेशन स्टील्थ जेट बनाकर इनकी कतार में आ चुका है. ऐसे में किसके फाइटर जेट को बेस्ट माना जाए, ये बहस का विषय है. चलिए बात करते हैं 10 सबसे बेहतरीन जेट्स की.
2.रूस का Sukhoi Su-57 Felon है दुनिया का बेस्ट फाइटर जेट
फाइटर जेट्स टेक्नोलॉजी में अमेरिका को बेस्ट माना जाता है, लेकिन रूस के सबसे आधुनिक सुखोई Su-57 फेलन (Sukhoi Su-57 Felon) ने अमेरिकी फाइटर जेट्स को कई मायने में पीछे छोड़ा हुआ है. महज 50 मिलियन डॉलर की कीमत में यह फाइटर जेट स्टील्थ टेक्नोलॉजी और मैनुवरबिल्टी में दुनिया में बेस्ट फाइटर जेट है. Mach-2 स्पीड से उड़ान भरने वाले इस फाइटर जेट का जलवा तेजी से दुनिया देख रही है. फिलहाल यह केवल रूसी वायुसेना (Russia Air Force) के पास ही है, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने इसे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को देने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दे रखा है.
3.अमेरिका के Lockheed Martin F-35 Lightning II का भी है जलवा
अमेरिका अपने लॉकहीड मार्टिन F-35 लाइटनिंग II (Lockheed Martin F-35 Lightning II) फाइटर जेट को दुनिया का बेस्ट फाइटर जेट मानता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यही फाइटर जेट भारत को बेचना चाहते हैं. अब तक केवल 700 F-35 जेट अमेरिका के अलावा उसके कुछ खास सहयोगी देशों की वायुसेना और नौसेना में तैनात हैं. F-35 यदि स्टील्थ टेक्नोलॉजी के मामले में देखा जाए तो SU-57 से बेस्ट है, क्योंकि इसका रडार क्रॉस सेक्शन महज गोल्फ बॉल के आकार का है. हालांकि यह SU-57 से स्पीड के मामले में मात खा जाता है. यह सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान नहीं भर पाता है, इसलिए ट्रू सुपरक्रूज नहीं है.
4.चीन का Chengdu J-20 Mighty Dragon है F-35 की नकल
कहा जाता है कि चीनी वैज्ञानिक किसी भी टेक्नोलॉजी की नकल करके हूबहू वैसा ही प्रॉडक्ट तैयार करने में दुनिया में बेस्ट हैं. इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण उनके चेंगदू जे-20 माइटी ड्रैगन (Chengdu J-20 Mighty Dragon) फाइटर जेट को माना जाता है. दुनिया का यह तीसरा बेस्ट फाइटर जेट अमेरिका के दो स्टील्थ फाइटर जेट्स F-22 और F-35 की चोरी की गई तकनीक पर बेस्ड है. इसे बनाकर चीन स्टील्थ टेक्नोलॉजी रखने वाला दुनिया का महज तीसरा देश बन गया है. J-20 दुनिया में मौजूद स्टील्थ टेक्नोलॉजी वाले बाकी तीनों फाइटर जेट्स (F-22, F-35 और SU-57) के बराबर स्पीड वाला नहीं है, लेकिन यह लंबी दूरी के ऑपरेशंस को अंजाम देने में सक्षम होने के चलते बेस्ट है. चीन यह फाइटर जेट अब पाकिस्तान को भी देने की तैयारी कर रहा है.
5.अमेरिकी Lockheed Martin F-22 Raptor है गजब का जेट
लॉकहीड मार्टिन F-22 रैप्टर (Lockheed Martin F-22 Raptor) को स्टील्थ टेक्नोलॉजी यानी दुश्मन के रडार से गायब होने की क्षमता के लिहाज से दुनिया का नंबर-1 जेट कहा जाता है. इसे इंजीनियरिंग का अविश्वसनीय नमूना भी कहते हैं. गजब का फुर्तीला होने से इसे पकड़ना और मात देना नामुमकिन जैसा है, लेकिन कम हथियार ले जाने की क्षमता इसकी सब खूबियों पर भारी पड़ती है. यह बेहद महंगा भी है. एक फाइटर जेट 140 मिलियन डॉलर कीमत में पड़ता है, जो बहुत ज्यादा है. इसके चलते अमेरिका ने महज 178 F-22 रैप्टर ही बनाए हैं.
6.Boeing F-15EX Eagle II भी है बेहद शानदार
यात्री विमानों की दिग्गज कंपनी बोइंग ने अपना जलवा फाइटर जेट्स बनाने में भी दिखाया है. बोइंग F-15EX ईगल II (Boeing F-15EX Eagle II) को उसकी हथियार ले जाने की क्षमता के कारण बेहद शक्तिशाली माना जाता है. इस फाइटर जेट का वैपन पेलोड 30,000 पाउंड है. यह एडवांस्ड मिसाइल व बम इजेक्टर रैक (AMBER) सिस्टम के जरिये 20 से ज्यादा हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को एक बार में लेकर जा सकता है. हालांकि स्टील्थ नहीं होना इसकी कमजोरी है, लेकिन इस कमजोरी पर यह अपनी Mach-2.5 स्पीड के जरिये दुश्मन पर भारी पड़ता है.
7.दुनिया में सबसे पॉपुलर है General Dynamics F-16 Fighting Falcon जेट
पाकिस्तान जिस F-16 फाइटर जेट (General Dynamics F-16 Fighting Falcon) का थ्रेड भारत को देता है, वो दुनिया में सबसे पॉपुलर फाइटर जेट कहलाता है. अमेरिकी वायुसेना में तो इसकी भरमार है ही. इसके अलावा भी इजरायल, तुर्की, ग्रीस, मिस्र, सऊदी अरब और पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों की वायुसेना इसका इस्तेमाल कर रही हैं. 2025 World Air Force Directory के मुताबिक, साल 1970 में लॉन्च हुए F-16 के 2,084 फाइटर जेट अभ भी ऑपरेशन में हैं, जो लगातार अपग्रेड के कारण आज भी बेहद खतरनाक हैं. एयर-टू-एयर कॉम्बेट में इसे असली मल्टीरोल फाइटर माना जाता है. हालांकि साल 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद पाकिस्तान ने जब इस फाइटर जेट से भारत में घुसपैठ की थी तो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने MIG-21 बायसन जैसे ओल्ड जेट से भी डॉग फाइट में F-16 को मात देकर दुनिया को चौंका दिया था. इसके बावजूद नए रडार, इंफ्रारेड ट्रैकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स इसे 4th जनरेशन का बेहतरीन जेट बनाते हैं.
8.अजेय माना जाता है Sukhoi Su-35 जेट
रूस में बना हुआ सुखोई Su-35 (Sukhoi SU-35) स्टील्थ टेक्नोलॉजी नहीं होने के बावजूद अजेय माना जाता है. इसका कारण इस फाइटर जेट का शक्तिशाली इंजन और दो प्लेन थ्रस्ट वेक्टरिंग है, जो इसे डॉगफाइट के दौरान कॉम्पिटीटर के जेट पर हावी करते हैं. दो प्लेन थ्रस्ट वेक्टरिंग टेक्नोलॉजी वाला दुनिया का इकलौता जेट होने के चलते यह 4th जनरेशन में सबसे खतरनाक बन जाता है. भारत के पास सुखोई SU-35 का एडवांस वर्जन सुखोई SU-35 MKI है, जो और ज्यादा खतरनाक है. यह जेट एयर सुपीरियरिटी के साथ ही अतिरिक्त ईंधन क्षमता के चलते दूर तक गश्त लगाने के काम में भी बेहतरीन है, जिसमें इसका शक्तिशाली PESA रडार भी बेहद काम आता है.
9.यूरोपीय वायु सेनाओं की बैकबोन है Eurofighter Typhoon
असली मल्टीरोल फाइटर जेट के तौर पर गजब की भूमिका निभाने वाला यूरोफाइटर टायफून (Eurofighter Typhoon) भी बेहतरीन है. यूरोपीय देशों की वायु सेनाओं की बैकबोन कहलाने वाले टायफून को लगातार अपग्रेड किया गया है, जिससे इसकी हवाई श्रेष्ठता बरकरार रही है और यह दूसरे फाइटर जेट्स को तगड़ी टक्कर देता है. 20वीं सदी के अंत में लॉन्च हुए इस फाइटर जेट के लेटेस्ट अपग्रेड में इसे ड्रोन्स के साथ काम करने की क्षमता से लैस किया गया है, जो आधुनिक Warfare का अहम हिस्सा हैं.
10.अमेरिकी नेवी का Boeing F/A-18E/F Super Hornet भी है गजब
बोइंग F/A-18E/F सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट (Boeing F/A-18E/F Super Hornet) का इस्तेमाल अमेरिकी नेवी करती है. बोइंग F15-EX की तरह ही यह भी बहुत ज्यादा वैपन पेलोड ले जाने में सक्षम है. करीब 17750 पाउंड पेलोड लेकर भी स्पीड से उड़ान भरना ही इसकी बड़ी खासियत है. इसके अलावा यह विमान लंबी दूरी तक अटैक करने की भी खासियत रखता है. करीब 73 मिलियन डॉलर की कीमत वाले इस फाइटर जेट का मेंटिनेंस बेहद कम होना भी इसकी खासियत है.
11.भारत का Rafale है असली Omnirole जेट
फ्रांस की कंपनी Dassault का Rafale फाइटर जेट यूं तो खतरनाक विमानों में नीचे रखा गया है, लेकिन एक खासियत के कारण यह दुनिया के बाकी फाइटर जेट से अव्वल है. यह Omnirole फाइटर जेट है, जो मल्टीरोल फाइटर जेट से आगे माना जाता है. इसका मतलब है यह सभी तरह के मिशन को अंजाम दे सकता है. यह कितना प्रभावी है, इसका अंदाजा तो हाल ही में भारतीय वायुफोर्स के इसे Operation Sindoor में इस्तेमाल करने से हो गया है. F-22 की तरह फुल स्टील्थ नहीं होने के बावजूद इसका खास डिजाइन इसे RCS को कम करने में मदद देता है, जिससे यह रडार से बहुत हद तक ओझल रहता है. इसमें एडवांस एवियोनिक्स और सेंसर फ्यूजन के साथ ही दुनिया का बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट Spectra भी मौजूद है.